The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • prakash raj summoned by ed in ...

अब प्रकाश राज को ED ने भेजा नोटिस, पैसों की 'धोखाधड़ी' के किस मामले में होगी पूछताछ?

तिरुचिरापल्ली के प्रणव ज्वेलर्स पर बड़ी धोखाधड़ी का आरोप है. 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की. लेकिन प्रकाश राज इस मामले में कैसे जांच के दायरे में आए? क्या है मामला?

Advertisement
actor prakash raj called by ed and eow in ponzi scheme row
एक्टर प्रकाश राज को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
मानस राज
24 नवंबर 2023 (Updated: 24 नवंबर 2023, 09:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्म अभिनेता प्रकाश राज (Actor Prakash Raj) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. ईडी ने 100 करोड़ रुपए की एक पोंजी स्कीम के मामले में ये समन भेजा है. इस मामले में ईडी ने तिरुचिरापल्ली के प्रणव ज्वेलर्स के यहां छापा मारा था. प्रकाश राज इसी प्रणव ज्वेलर्स के ब्रांड एंबेसडर हैं, यानी उसकी एडवरटाइजिंग करते हैं. 

तिरुचिरापल्ली के प्रणव ज्वेलर्स में ईडी के छापे के दौरान 23.70 लाख के लेनदेन के संदिग्ध कागजात मिले थे. इसके अलावा ईडी ने 11.60 किलोग्राम सोने के आभूषण भी बरामद किए थे. ईडी ने इस मामले में इकनोमिक ऑफेंस विंग (EOW) द्वारा तिरुचिरापल्ली में दर्ज की गई एफआईआर के बाद ये कार्रवाई की है. ये एफआईआर प्रणव ज्वेलर्स के खिलाफ कथित रूप से एक पोंजी स्कीम संचालित करने के लिए की गई थी. आरोप है कि प्रणव ज्वेलर्स ने इसके जरिये आर्थिक धोखाधड़ी की है.

किस तरह की धोखाधड़ी का आरोप?

इकोनॉमिक ऑफेंस विंग का आरोप है कि प्रणव ज्वेलर्स ने अधिक रिटर्न्स का वादा करके पब्लिक से 100 करोड़ रुपए जुटाए. अधिकारियों के मुताबिक कंपनी अपना वादा पूरा करने में विफल रही, जिससे सारे निवेशकों का पैसा अधर में लटक गया. जांच एजेंसी ने ये भी कहा कि गोल्ड स्कीम से जुटाए गए पैसों को प्रणव ज्वेलर्स ने कई शेल कंपनियों के जरिये ठिकाने लगाया.

एक्टर प्रकाश राज फ़िल्मी दुनिया से अलग अपने पॉलिटिकल बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वो प्रणव ज्वेलर्स के ब्रांड एंबेसडर हैं. हालांकि अब तक उन्होंने प्रणव ज्वेलर्स के मामले में कोई बयान नहीं दिया है. प्रकाश राज को पूछताछ के लिए नोटिस आ चुका है. जांच एजेंसी के सामने वो 5 दिसंबर को चेन्नई में पेश होंगे, जहां ईडी उनसे पूछताछ करेगी.

(यह भी पढ़ें: PM मोदी को 'पनौती', 'जेबकतरा' कहा था, राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस आ गया)

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement