POK भारत में कब तक शामिल होगा? वीके सिंह ने एक लाइन बता दिया
Rajasthan के दौसा में POK पर वीके सिंह ने बहुत बड़ी बात सीधे-सीधे बोल दी, Video आया

रिटायर्ड जनरल वीके सिंह, BJP सांसद और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री. उन्होंने POK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर एक बड़ा बयान दिया है. कहा है कि ये इलाका भारत में जल्द शामिल हो जाएगा. वीके सिंह राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार के लिए दौसा पहुंचे थे. इसी दौरान हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने ये बात कही. राहुल गांधी के नॉनवेज खाने पर भी उन्होंने कटाक्ष किया है.
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक राजस्थान में BJP की परिवर्तन संकल्प यात्रा चल रही है. वीके सिंह इसी में शामिल होकर दौसा पहुंचे थे. दौसा के BJP जिला मुख्यालय से रवाना होने से पहले सोमवार (11 सितंबर) को वीके सिंह ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उनसे सवाल हुआ कि PoK के लोग चाहते हैं कि उन्हें भारत में विलय किया जाए, इस मांग पर BJP का क्या मानना है? जनरल वीके सिंह सवाल का जवाब देते हुए बोले,
'देखिए POK अपने आप भारत के अंदर आएगा, बस थोड़ा सा इंतजार कीजिए.'
हिंदुत्व के मुद्दे पर राहुल गांधी के पेरिस में दिए गए बयान पर भी वीके सिंह से सवाल पूछा गया. इस पर वो बोले,
'राहुल गांधी ने जनेऊ पहना, मंदिर जाकर घंटी बजाई. कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने से पहले नॉनवेज खाकर गए. ऐसे में जिन्हें पता ही नहीं है कि धर्म क्या होता है, उनके लिए कुछ नहीं बोला जा सकता.'
राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में BJP की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा,
'जहां भी चुनाव होते हैं, वहां BJP CM फेस घोषित नहीं करती, बल्कि प्रधानमंत्री के चेहरे पर ही चुनाव लड़ती है. लेकिन, सभी को मानकर चलना चाहिए कि जो लोग अच्छे, उपयोगी और जिन पर जनता का विश्वास है, ऐसे नेताओं को पार्टी मौका देगी.'
ये भी पढ़ें:- 15 रुपये लीटर कैसे मिलेगा पेट्रोल? राजस्थान में नितिन गडकरी ने बताया
राहुल गांधी हिंदुत्व पर क्या बोले थे?शनिवार (9 सितंबर) को फ्रांस के साइंसेज पो विश्वविद्यालय में पहुंचे राहुल गांधी से हिंदू धर्म को लेकर सवाल पूछा गया था. इस पर उन्होंने कहा था कि BJP का हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. राहुल आगे बोले थे,
“वो (BJP लीडर) किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं, और वे सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे… वे कुछ लोगों का प्रभुत्व चाहते हैं... इन लोगों का हिंदू धर्म से कोई लेना देना नहीं है.”
इस दौरान राहुल गांधी से पूछा गया कि अगर I.N.D.I.A गठबंधन सत्ता में आता है तो वो "हिंदू धर्म की भूमिका" को कहां रखेंगे? इस पर कांग्रेस सांसद का कहना था,
'मैंने गीता पढ़ी है, मैंने कई उपनिषद पढ़े हैं, मैंने कई हिंदू किताबें पढ़ी हैं... उनमें कुछ भी हिंदू धर्म के लिए वैसा नहीं दिया गया है जैसा BJP बताती है. मैंने कहीं वैसा नहीं पढ़ा... किसी भी हिंदू किताब में... किसी विद्वान हिंदू व्यक्ति से मैंने कभी ये नहीं सुना कि आपको अपने से कमजोर लोगों को डराना चाहिए, उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहिए.'
इस दौरान राहुल गांधी ने ये दावा भी किया कि भारत के बहुसंख्यक समुदाय के अधिकांश लोग भाजपा के मुकाबले विपक्ष को वोट देते हैं. इसलिए ये कहना कि बहुसंख्यक समुदाय भाजपा को ही वोट देता है, गलत है.
वीडियो: राजस्थान के उन राजेंद्र गुढ़ा की पूरी कहानी जो कहते हैं, मंत्री बनूंगा मगर दरी नहीं बिछाऊंगा