The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • lalu yadav attacks bjp and pm ...

'मैंने भी अकाउंट खुलवाया... ' , 15 लाख पर लालू ने क्या कहा जो सारे विपक्षी नेता हंसने लगे?

INDIA की तीसरी बैठक के बाद भाषण तो कई नेताओं ने दिया, लेकिन महफिल लालू यादव लूट ले गए

Advertisement
lalu yadav attacks bjp and pm modi asks about swiss bank money
लालू ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को हटाकर सभी दल एकजुट हुए हैं. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
1 सितंबर 2023 (Updated: 1 सितंबर 2023, 06:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विपक्ष के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है (INDIA Alliance Mumbai meeting). मुंबई में लगे जमावड़े में लगभग 28 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए हैं. पहले दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अडानी ग्रुप पर निशाना साधा था. अब इस कड़ी में RJD नेता लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) भी शामिल हो गए हैं. लालू बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि सभी दल एक साथ आ रहे हैं. ये सब शुरू से ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ की लड़ाई लड़ते रहे हैं.

विपक्षी दलों की बैठक के बाद लालू ने कहा,

“देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. देश में गरीबी, महंगाई बढ़ रही है. लगातार लड़ाई लड़ते-लड़ते हम लोग आज इस मुकाम तक पहुंच गए हैं.”

लालू ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को हटाकर सभी दल एकजुट हुए हैं. सब को याद होगा कि बीजेपी कितना झूठ बोलकर सत्ता में आई थी.

‘हमने जनधन खाता खुलवाया था… ’

लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. लालू ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने के लिए कहा था कि अन्य पार्टियों के नेताओं का पैसा स्विस बैंक में जमा है. यही नहीं मोदी ने देश की जनता से कहा था कि स्विस बैंक का पैसा वापस लेकर आएंगे, और लोगों को 15-15 लाख रुपये देंगे. इसके लिए मोदी सरकार ने लोगों के जनधन खाते भी खुलवाए थे. लालू ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने भी अपना खाता खुलवाया था. वो भी बहकावे में आ गए. मगर पैसा नहीं आया.

लालू ने सवाल करते हुए आगे कहा कि क्या किसी को पैसा मिला? नहीं. असल में वो पैसा इन्हीं लोगों के पास था.

लालू ने आगे कहा कि चंद्रयान को लेकर काफी जय-जयकार हो रही है. चंद्रयान की सफलता पर हम सभी को गर्व भी है. लेकिन, हम वैज्ञानिकों से अपील कर रहे हैं कि मोदी जी को सूर्यलोक पहुंचा दें. दुनिया भर में मोदी जी का नाम हो जाएगा. इसके लिए हमारी शुभकामनाएं भी हैं. लालू ने कहा कि देश में विपक्ष का कोई ऐसा नेता नहीं बचा है जिसे जांच एजेंसियों का सामना न करना पड़ा हो.


(ये भी पढ़ें: 'CBI-ED Adani का पीछा क्यों नहीं करतीं?', राहुल के 3 सवाल अडानी को और मुश्किल में डाल देंगे!)

वीडियो: I.N.D.I.A. मीटिंग में PM मोदी और BJP पर बड़ा प्लान तैयार!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement