The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • palwal man shot opposed harass...

मां-बहन को परेशान करते थे इलाके के लड़के, युवक ने बचाने की कोशिश की तो गोली मार दी

haryana के Palwal की ये घटना है, पीड़ित के दाएं हाथ में गोली लगी है. मामले में 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

Advertisement
Haryana police
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
24 फ़रवरी 2024 (Published: 06:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा (Haryana) के पलवल में 24 साल के एक युवक को गोली मारने (Palwal man shot) का मामला सामने आया है. युवक ने आरोप लगाया है कि कुछ युवक उसकी बहन और मां को परेशान कर रहे थे. युवक ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी. पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित के दाएं हाथ में गोली लगी है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि घटना 22 फरवरी की शाम 4 बजे के आसपास की है. पुलिस ने कहा कि पलवल के 24 साल के एक छात्र को कुछ लोगों ने गोली मार दी.

पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि घटना वाले दिन वो अपनी बहन और मां के साथ मवेशियों का चारा लेने के लिए गया था. वापस लौटते वक्त तीन मोटरसाइकिल पर आए आरोपियों ने उनका रास्ता रोका. पीड़ित लड़के के मुताबिक, हरेक मोटरसाइकिल पर तीन-तीन लोग बैठे थे. इनमें से एक बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठा था. पीड़ित ने कहा कि बुलेट वाले शख्स ने मां और बहन को परेशान करना शुरू कर दिया. पीड़ित युवक ने इसका विरोध किया.

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस विधायक पर ठोका UAPA

इसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार लोगों में से एक ने युवक पर गोली चला दी. पीड़ित ने कहा कि उसके दाएं हाथ में गोली लगी. जिसके बाद सभी आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए.

घायल अवस्था में युवक को पलवल के ही एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने कहा है कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. महिला की गरिमा को अपमानित करने, जानलेवा हथियार रखने, हत्या का प्रयास, गैरकानूनी ढ़ंग से इकट्ठा होने और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वीडियो: किसानों का भगवंत मान से बड़ा सवाल, सीमा पार कर पंजाब में कैसे आयी हरियाणा पुलिस ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement