The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Naseeruddin Shah's daughter Heeba Shah allegedly assaults women employees at vetenary clinic

नसीरुद्दीन शाह की बेटी पर मारपीट का आरोप, सीसीटीवी फुटेज सामने आई

बिल्ली की नसबंदी कराने के लिए गईं थीं, और अब वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
Img The Lallantop
हीबा शाह का महिला को पीटने का वीडियो वायरल हुआ. हीबा नसीरुद्दीन शाह की बेटी हैं.
pic
निशांत
25 जनवरी 2020 (Updated: 25 जनवरी 2020, 02:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह पर मारपीट का आरोप लगा है. मुंबई के वर्सोवा में एक वेटेरनरी (पशु चिकित्सा) क्लिनिक ने कहा है कि हीबा ने 16 जनवरी को वहां काम करने वाली 2 महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट की. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने ने हीबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. फेलाइन फाउंडेशन संस्था की तरफ से जानवरों के इलाज के लिए क्लिनिक चलाया जाता है. फाउंडेशन ने कहा कि 16 जनवरी को हीबा की वाइल्ड वुड पार्क में रहने वाली दोस्त सुप्रिया शर्मा ने अपनी दो बिल्लियों की नसबंदी कराने के लिए समय लिया था. आरोप है कि हीबा की दोस्त किसी कारण से क्लिनिक नहीं जा पाईं तो हीबा ख़ुद बिल्लियों के साथ वहां पहुंचीं. लेकिन किसी वजह से नसबंदी नहीं हो पाई. इसके बाद हीबा की दो महिला कर्मचारियों के साथ लड़ाई हो गई. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर हीबा हाथापाई करती दिख रही हैं. देखें वीडियो-नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की कहासुनी पिछले दिनों नसीरुद्दीन शाह अनुपम खेर पर टिप्पणी को लेकर चर्चा में आए. दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुई. शाह ने अनुपम खेर को मसखरा कहा और बताया कि वो अनुपम खेर को सीरियसली नहीं लेते हैं. इस पर अनुपम खेर ने वीडियो बनाकर  शाह को जवाब दिया और कहा, 'ये आपकी कुंठा बोल रही है. आप जिन पदार्थों का सेवन करते हैं उसकी वजह से ये सब बोलते हैं. आपने अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, राजेश खन्ना तक को नहीं बख्शा. मेरी आलोचना कर रहे हैं तो ज़रूर मैं अच्छी संगत में हूं.' दोनों की इस कहासुनी की सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा रही.
नसीर के मसखरे कहने पर अनुपम खेर ने उन्हें कुंठित कहा, दोनों का वीडियो वायरल

Advertisement