दिल्ली में मिसाइल जैसी चीज मिली, NSG अलर्ट पर, जांच में क्या पता चला?
पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है

दिल्ली पुलिस ने रोहिणी इलाके से मिसाइल जैसी दिखने वाली एक चीज बरामद की है. संदिग्ध वस्तु 6 अगस्त को रोहिणी सेक्टर -28 में मुनक नहर के पास से मिली है. खबर है कि पुलिस ने केंद्र की आतंकवाद विरोधी एजेंसी NSG (National Security Guards) को अलर्ट किया है, ताकि बरामद विस्फोटक को जल्द से जल्द डिस्पोज किया जा सके.
मामले की जानकारी देते हुए आउटर नॉर्थ के डिप्टी पुलिस कमिश्नर रवि कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्हें रविवार को समयपुर बादली थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध विस्फोटक उपकरण के मिलने की जानकारी मिली थी. सूचना के बाद इलाके की घेराबंदी कर उसे सील कर दिया गया है.
DCP ने बताया कि शुरुआती जांच के हिसाब से वस्तु एक पुराने और खोखले मोर्टार शेल जैसा दिख रहा है. उससे निपटने के लिए सभी सावधानियां बरती जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- सुबह-सुबह PM आवास के ऊपर मंडराता दिखा ड्रोन, पुलिस को क्या पता चला?
बता दें इससे पहले 21 अप्रैल को दिल्ली के कापसहेड़ा गांव के नाले से दिल्ली पुलिस को एक पुराना मोर्टार शेल मिला था. MCD कर्मचारियों को FIMT कॉलेज के पास गांव में जल निकासी की सफाई के वक्त वो शेल मिला था जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. उसे नष्ट करने के लिए दिल्ली पुलिस ने NSG के बम निरोधक दस्ते को बुलाया था.

पिछले सालों भी इस तरह के मोर्टार शेल पहले भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मिले हैं. 2017 में वसंत कुंज से मिला जिससे इलाके में दहशत फैल गई. तब NSG ने एक रोबोट की मदद से उसे उठाकर ब्लास्ट-प्रूफ वेसल में रखा और मानेसर ले जाकर प्रोटोकॉल के तहत डिस्पोज किया था. ऐसा एक मामला 2009 में भी सामने आया था. तब RK पुरम से एक शेल जैसी वस्तु मिली थी.
वीडियो: रखवाले: SFC-DRDO ने कौनसी मिसाइल का टेस्ट किया, जिसके बारे में किसी को नहीं बताया?