The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Marjaavaan latest collection starring Sidharth Malhotra, Riteish Deshmukh, Tara Sutaria and Rakul Preet directed by Milap Zaveri

'मरजावां' की कमाई के बारे में आपने जैसा सोचा था, वैसा बिलकुल नहीं हुआ

कम कमाई के बावजूद नवाज़ुद्दीन की फिल्म ने सिद्धार्थ का सपना चकनाचूर कर दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म 'मरजावां' में सिद्धार्थ ने एक गैंगस्टर का रोल किया है. उनकी इस फिल्म को मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है.
pic
श्वेतांक
18 नवंबर 2019 (Updated: 18 नवंबर 2019, 08:24 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बीते शुक्रवार यानी 15 नवंबर को सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'मरजावां' और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की 'मोतीचूर चकनाचूर' रिलीज़ हुई हैं. इन दोनों को ही क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू-रिएक्शन मिले हैं. लेकिन जहां तक सवाल जनता की पसंद-नापसंद का है, तो उस लिहाज से दोनों ही फिल्में टिकट खिड़की पर ठीक परफॉर्म कर रही हैं. 'मरजावां' के पास स्टारपावर है, जिसका फायदा उसे पिछले तीन दिनों में मिला है. वहीं इस बार नवाज के पास कॉन्टेंट भी बहुत क्वॉलिटी नहीं है. बावजूद इसके उनकी पिक्चर टिकट खिड़की पर अपनी जगह बचाए हुए है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया, रितेश देसमुख और रकुलप्रीत सिंह स्टारर 'मरजावां' ने शुक्रवार को 7.03 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली. जो सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली फिल्मों की ओपनिंग डे कलेक्शन से काफी बेहतर है. हालांकि शनिवार को इस फिल्म की कमाई में कुछ खास ग्रोथ देखने को नहीं मिला और फिल्म 7.21 करोड़ रुपए पर ही ठिठक गई. लेकिन रविवार को जनता ने 80 के दशक में बनी फिल्मों को ट्रिब्यूट देने के मकसद से बनी 'मरजावां' को देखा. नतीजतन फिल्म ने वीकेंड के आखिरी दिन जैसे-तैसे 10 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूते हुए 10.18 करोड़ रुपए की कमाई. इन सब को जोड़ने पर 'मरजावां' का फर्स्ट वीकेंड टोटल होता है 24.42 करोड़ रुपए.
फिल्म 'मरजावां' के एक सीन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया.
फिल्म 'मरजावां' के एक सीन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया.


'मरजावां' के सामने खड़ी थी नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी स्टारर चुनौती 'मोतीचूर चकनाचूर'. इस फिल्म से किसी को कुछ खास उम्मीद नहीं थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे पब्लिक का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. ठीक-ठाक रिस्पॉन्स से हमारा मतलब है 15 करोड़ रुपए का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन. एनडीटीवी में छपी एक रिपोर्ट मुताबिक 'मोतीचूर चकनाचूर' ने शुक्रवार को 4 करोड़ रुपए, शनिवार को 5 करोड़ रुपए और रविवार को 6 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है. लेकिन वीकेंड पर कम कमाई करने के बावजूद नवाज की फिल्म फायदे में रहेगी. क्योंकि उसका बजट भी 20 करोड़ रुपए के आसपास है. वहीं 'मरजावां' के मेकर्स के माथे पर लकीरें आनी शुरू हो गई होंगी. क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म पर 70 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम खर्ची है.
फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के एक सीन में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी.
फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के एक सीन में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी.


सिनेमाघरों में कंपटिशन सिर्फ इन्हीं दो फिल्मों के बीच नहीं है. इसमें आयुष्मान खुराना की 'बाला' भी अपनी टांग अड़ाए खड़ी है. बीते तीन दिनों में 18 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई करने के साथ 'बाला' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो गया 90.74 करोड़ रुपए. और ये जल्द ही 100 करोड़ के जादुई आंकड़े को छूने वाली है. अगर 'बाला' ऐसा कर पाती है, तो ये आयुष्मान के करियर की तीसरी 100 करोड़ी फिल्म होगी. इससे पहले उनकी 'बधाई हो', 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्में ये कारनामा कर चुकी हैं. फिलहाल सिनेमाघरों में चल रही इन तीनों फिल्मों के पास ठीक-ठाक समय है. क्योंकि अगले वीकेंड अनीस बज़्मी की मल्टी-स्टारर 'पागलपंती' रिलीज़ होनी है.


फिल्म रिव्यू- मरजावां

Advertisement