The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • man fell off while dozing at train door landed in river jharkhand bokaro sambalpur express viral

ट्रेन के गेट पर बैठा-बैठा सो गया, झटका लगा 60 फीट नीचे जा गिरा, एक खरोंच तक नहीं आई

ये घटना एक यात्री के साथ जम्मू तवी-टाटा संबलपुर एक्सप्रेस में तब घटी, जब ट्रेन झारखंड के मेदिनीनगर इलाके से बेहद रफ्तार में गुजर रही थी

Advertisement
man fell off while dozing at train door landed in river jharkhand bokaro sambalpur express viral
नींद में चलती ट्रेन से गिर पड़ा शख्स | प्रतीकात्मक फोटो: आजतक
pic
ज्योति जोशी
28 सितंबर 2023 (Updated: 28 सितंबर 2023, 04:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली से झारखंड जा रही ट्रेन में एक शख्स की आंख लग गई. सीट पर नहीं बल्कि ट्रेन के दरवाजे पर. कुछ देर बाद नींद में बैलेंस बिगड़ा और वो चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा. लेकिन, इसके बाद भी उसे कुछ नहीं हुआ, उसे एक खरोच तक नहीं आई. गिरा और उठाकर खड़ा हो गया. लेकिन ये हुआ कैसे? आगे खबर में सब कुछ बताते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मुताबिक, मामला झारखंड के मेदिनीनगर शहर का है. 22 साल का मनोज करमाली अपने दोस्त के साथ दिल्ली से अपने घर बोकारो वापस लौट रहा था. 26 सितंबर को उन्होंने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जम्मू तवी-टाटा संबलपुर एक्सप्रेस पकड़ी और जनरल डिब्बे में चढ़ गए. रात भर की थकान के चलते मनोज ट्रेन के दरवाजे के पास ही बैठ गया. कुछ देर बाद वहीं उसकी आंख लग गई.

मनोज 60 फीट नीचे जा गिरा

27 सितंबर की तड़के दरवाजे के पास बैठे मनोज ने बैलेंस खोया और वो 60 फीट नीचे जा गिरा. आंख खुली तो देखा कि वो डूब रहा था. हाथ-पैर मारने के कुछ देर बाद वो खड़ा हो गया. क्योंकि अब पानी कमर से नीचे था. ऊपर देखा तो उसकी ट्रेन गुजर रही थी. फिर कर भी क्या सकता था, देखता रहा. यानी मनोज जब गिरा तो ट्रेन एक पुल पर थी और नीचे नदी थी. नदी में ठीक इतना ही पानी था कि मनोज गिरने पर बच जाए और डूबे भी ना. मनोज ने खड़े होकर नदी पार करन की कोशिश की लेकिन आसपास बहुत पानी था तो इसलिए वो वहीं पुल के पिलर के पास खड़ा हो गया.

ये भी पढ़ें- दूल्हे संग फोटोशूट करवा रही थी दुल्हन, बैलेंस बिगड़ा और धड़ाम से गिर गई

गढ़वा रेल ट्रैफिक इंस्पेक्टर विजय प्रसाद ने सुबह करीब पौने नौ बजे घटना की जानकारी RPF इंस्पेक्टर इन-चार्ज बनारसी यादव को दी. बनारसी यादव ने अखबार को बताया कि मनोज जब गिरा उस वक्त ट्रेन कोयल नदी पर बने रेलवे ब्रिज नंबर-2 से गुजर रही थी. मौके पर तीन लोगों की RPF टीम पहुंची. उन्होंने रस्सी फेंककर मनोज से उसे पकड़ने को कहा. ऊपर खींचने के बाद मनोज को चेकअप के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया.

इसके बाद RPF के अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी मनोज के परिवार को दी. फिर परिवार वाले उसे आकर घर ले गए.

वीडियो: झारखंड में दरवाजा तोड़ लड़की को जला डाला

Advertisement