The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Tigress killed a youth in Ranchi at birsa Munda zoo

पेड़ पर चढ़ा था, सेल्फी के चक्कर में बैंलेस बिगड़ा पिंजरे में जा गिरा, शेरनी ने मार डाला

झारखंड के चिड़ियाघर का मामला.

Advertisement
Img The Lallantop
2018 में भी इसी चिड़ियाघर के एक हाथी ने अपने महावत की जान ले ली थी.
pic
शाश्वत
4 मार्च 2020 (Updated: 4 मार्च 2020, 04:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
झारखंड की राजधानी रांची. यहां के बिरसा मुंडा पार्क में ओरमांझी चिड़ियाघर है. 4 मार्च को  शेरनी 'अनुष्का' ने एक 22 साल के एक युवक की जान ले ली. युवक चिड़ियाघर के दीवार से सटे पेड़ पर चढ़ रहा था और अचानक से शेरनी के पिंजरे में गिर गया. चिड़ियाघर में काम करने वाले रामजीत के अनुसार,
युवक, चिड़ियाघर की दीवार से सटे एक पेड़ पर चढ़ा हुआ था. अचानक से वह शेरनी अनुष्का के पिंजरे में गिर गया. हमने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. उस लड़के ने रेड चेक शर्ट पहनी हुई थी.
युवक का नाम वसीम अंसारी है. पुलिस युवक को मानसिक रूप से बीमार बता रही है. CCTV फुटेज के अनुसार लाल रंग की चेक शर्ट और जींस पहने युवक अकेले चिड़ियाघर घूमने आया था. उसने टिकट खरीदा और गेट के अंदर घुसते ही टिकट फाड़कर फेंक दिया. वसीम की उम्र करीब 35 वर्ष बताई गई है. कुछ प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार वसीम ने पेड़ पर चढ़कर अनुष्का को प्रणाम किया. सेल्फी लेने के लिए मोबाइल निकाला. मोबाइल निकालते वक्त ही उसका बैलेंस बिगड़ा और वह पिंजरे में गिर गया. इसके बाद शेरनी ने युवक को मार डाला. दिल्ली में 2014 में इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. यहां के चिड़ियाघर में 20 साल का एक युवक टाइगर के पिंजरे में गिर गया था. उसे भी बचाया नहीं जा सका था. युवक उस वक्त फोटो लेने की कोशिश कर रहा था.
वीडियो देखें: यूपी के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघिन की पीट-पीटकर हत्या, एक गांव वाले की भी मौत

Advertisement