दिल्ली CM हाउस रेनोवेशन मामले की जांच करेगी CBI, गृह मंत्रालय का आदेश
BJP ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने अपने सरकारी बंगले के रेनोवेशन पर '45 करोड़ रुपये खर्च' किए.

दिल्ली के CM आवास का रेनोवेशन मामला. वही केस जिसमें BJP ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने अपने सरकारी बंगले की 'मरम्मत पर 45 करोड़ रुपये खर्च' किए. इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने CBI डायरेक्टर को खत लिखा था. मांग की थी कि मामले की जांच कराई जाए. अब गृह मंत्रालय ने इस मामले में CBI जांच के आदेश दिए हैं. CBI ने शुरुआती जांच के लिए केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- "केजरीवाल के घर 45 करोड़ लगे"- BJP के बवाल पर AAP ने PM के कौन से खर्च याद दिलाए?
केजरीवाल के आवास पर ‘45 करोड़’ खर्च करने का आरोपकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार, 27 सितंबर को सीएम केजरीवाल के आवास की मरम्मत से जुड़े केस में CBI जांच के आदेश दिए. इंडिया टुडे के कुमार कुणाल और मुनीष पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में गृह मंत्रालय ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) को एक विशेष ऑडिट का आदेश पहले ही दे रखा है. वहीं CBI ने केस दर्ज कर दिल्ली सरकार के अधीन लोक निर्माण विभाग को 3 अक्टूबर तक सभी दस्तावेज सौंपने का निर्देश दिया है. एजेंसी दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट में बताई गई कथित अनियमितताओं के सभी पहलुओं की जांच करेगी.
इस साल अप्रैल में BJP ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक आवास के रेनोवेशन पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च किए. आरोपों के मुताबिक मरम्मत का ये काम सितंबर 2020 से जून 2022 के बीच हुआ था. दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को मामले पर एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. उनकी रिपोर्ट के आधार पर LG ने मामले की जांच शुरू करने के लिए CBI को खत लिखा था.
इस मामले में CBI जांच की मंजूरी मिलने के बाद BJP ने कहा कि जांच से सच्चाई सामने आ जाएगी. दिल्ली BJP के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वे लोग पहले दिन से कह रहे हैं कि CM केजरीवाल का बंगला बनवाने में भ्रष्टाचार हुआ है.
ये भी पढ़ें- "केजरीवाल के घर 45 करोड़ लगे"- BJP के बवाल पर AAP ने PM के कौन से खर्च याद दिलाए?
AAP का जवाबवहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने इन आरोपों को एक बार फिर खारिज करते हुए कहा,
"BJP ने AAP को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. आज पूरे देश में सिर्फ AAP है, जो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम करके वोट मांग रही है. लेकिन BJP नहीं चाहती है कि गरीबों को अच्छी शिक्षा और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें. इससे BJP की धर्म और जाति की राजनीति हार जाएगी. इसी कारण देश के सबसे बेहतरीन शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाला गया. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी करने के लिए सारी जांच एजेंसियों को लगा दिया गया है."
AAP ने कहा कि CM केजरीवाल के खिलाफ ‘50 से ज्यादा’ केस किए गए और जांच कराई गई, किसी भी केस में कुछ नहीं निकला और इस मामले में भी कुछ नहीं निकलेगा.