The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mama ka ghar Shivraj Singh Cho...

'मामा' शिवराज चौहान के नए मकान के नाम की चर्चा, क्या रख दिया?

एक दिन पहले शिवराज ने कहा था, "कभी-कभी कोई व्यक्ति राजतिलक की प्रतीक्षा करते हुए वनवास में पहुंच जाता है."

Advertisement
mp cm shivraj singh chouhan  names his new house mama ka ghar
27 दिसंबर के दिन पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स पर बने अपने सीएम आवास को खाली कर दिया. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
3 जनवरी 2024 (Updated: 3 जनवरी 2024, 05:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश का सीएम पद छोड़ने के बाद शिवराज सिंह चौहान लगातार इमोशनल बयान देते रहे हैं. वे कभी उन्हें मिले 'मामा' की पदवी को किसी भी पद से बड़ा बताते हैं तो कभी ‘भाई’ कहलाने के लिए प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हैं. ये भावुकता शिवराज चौहान की गतिविधियों में भी दिखती है. इसका ताजा बानगी है उनके घर का नाम. पूर्व सीएम ने इस निवास को नाम दिया है- ‘मामा का घर’ (Shivraj Singh Chouhan new house).

शिवराज 'मामा का घर'

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार का गठन हुआ. प्रदेश को मोहन यादव के रूप में नया सीएम भी मिला. इसके बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित अपना सीएम आवास खाली कर दिया. अब वे नए मकान में शिफ्ट हो गए हैं. इसका उन्होंने नामकरण भी कर दिया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 दिसंबर के दिन पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स पर बने अपने सीएम आवास को खाली कर दिया. वो शहर के लिंक रोड स्थित B-8 74 बंगला स्थित नए आवास में शिफ्ट हो गए. अपना सरकारी आवास खाली करने के बाद पूर्व सीएम शिवराज ने कहा था,

“मैंने यहां अपने लोगों और राज्य के कल्याण के लिए बहुत सारे फैसले लिए हैं. नए मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं कि राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं. मैं उन लोगों को ढेर सारी यादों और प्यार के साथ खुश होकर वापस जा रहा हूं, जिन्होंने सीएम के रूप में मेरी यात्रा पूरी करने में मदद की.”

(ये भी पढ़ें: CM की कुर्सी छोड़ने के बाद घर पहुंचे शिवराज, 'लाडली बहनों' को रोता देख खुद भी रोने लगे)

2 जनवरी को बुधनी विधानसभा सीट में एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम शिवराज भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि वो अपनी बहनों के बीच बने रहेंगे. शिवराज ने कहा,

“कभी-कभी कोई व्यक्ति राजतिलक की प्रतीक्षा करते हुए वनवास में पहुंच जाता है.”

शिवराज ने लोगों से कहा कि वो कहीं नहीं जाएंगे. यहीं जिएंगे और यहीं मरेंगे. उन्होंने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार द्वारा शुरू किए गए सभी कार्य. इनमें लाडली बहना योजना, उसके लाभार्थियों के लिए आवास योजना और प्रत्येक परिवार में एक नौकरी की योजना तथा किसानों से किए गए वादे शामिल हैं. इसे वर्तमान सरकार पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इन सभी योजनाओं को लागू करेगी क्योंकि राज्य में कांग्रेस की नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है. 

वीडियो: शिवराज सिंह को क्यों नहीं बनाया मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश के लोगों से सुनिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement