The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • shivraj singh chouhan cried la...

CM की कुर्सी छोड़ने के बाद घर पहुंचे शिवराज, 'लाडली बहनों' को रोता देख खुद भी रोने लगे

मध्य प्रदेश की जनता अपने पूर्व-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर भावुक है. खुद शिवराज सिंह चौहान भी राज्य को लेकर काफी भावुक दिखाई दिए. उन्होंने विदाई लेते हुए भी मीडिया से बातचीत में कहा था, 'अब अलविदा, जस की तस रख दीनी चदरिया.'

Advertisement
Shivraj Singh Chouhan cried along with womens in Vidisha, Madhya Pradesh.
मध्यप्रदेश के पूर्व-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 सालों तक राज्य की कमान संभाल चुके हैं. (फोटो क्रेडिट - X)
pic
प्रज्ञा
15 दिसंबर 2023 (Published: 10:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का चौथा कार्यकाल खत्म हो गया है. अब राज्य के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव बनाए गए हैं. हालांकि, मामा के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने का फैसला राज्य की कई महिलाएं स्वीकार नहीं कर पाई हैं. नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के बाद वे शिवराज को घेर कर रोने लगी थीं. अब विदिशा में भी ऐसा ही देखने को मिला है.

यही नहीं, शिवराज सिंह चौहान भी महिलाओं को रोता देख अपने आंसू नहीं रोक पाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवराज एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने विदिशा पहुंचे थे. यहां कई सारी महिलाएं उन्हें घेरकर रोने लगीं. वे बार-बार यही कहतीं कि उन्होंने शिवराज के चेहरे पर वोट दिया था. लेकिन मुख्यमंत्री किसी और को बना दिया गया. ऐसे में उन लाडली बहनों का अब कौन ख्याल रखेगा?

ये भी पढ़ें- CM की कुर्सी जाने के बाद क्यों रो पड़े शिवराज सिंह चौहान?

शिवराज सिंह चौहान काफी देर तक महिलाओं को चुप कराने की कोशिश करते रहे. लेकिन वे भी अपने आंसू नहीं रोक पाए और भावनात्मक होकर रो पड़े. उन्होंने अपने आंसू पोछते हुए महिलाओं से कहा,

"जिऊंगा तो आपके लिए और मरना पड़ा तो भी आपके लिए मरूंगा. बहनों मैं आपका था, आपका हूं और आपका ही रहूंगा."

शिवराज ने X पर बदला अपना बायो

दूसरी तरफ, शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना बायो भी बदल लिया है. उन्होंने अपने बायो में लिखा है,

"भाई और मामा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री'

इससे पहले भी उन्होंने एक बार अपना बायो बदला था. तब उन्होंने केवल 'मध्य प्रदेश का पूर्व मुख्यमंत्री' लिखा था. अब दोबारा इसे बदलकर इसमें 'भाई और मामा' जोड़ लिया है. हालांकि, 2018 में भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हार के बाद उन्होंने X पर अपना बायो बदला था. तब उन्होंने लिखा था,

"The Common Man of Madhya Pradesh"

ये भी पढ़ें- शिवराज के पौधों को पानी देने के इस तरीके पर जनता वारी गई!

मध्य प्रदेश की जनता अपने पूर्व-मुख्यमंत्री को लेकर भावुक है. खुद शिवराज सिंह चौहान भी राज्य को लेकर काफी भावुक दिखाई दिए. 18 साल तक मध्य प्रदेश की कमान संभालने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदाई लेते हुए भी मीडिया से बातचीत में कहा था,

"अब अलविदा, जस की तस रख दीनी चदरिया. अगर मेरे कार्यकाल के दौरान मुझसे कोई गलती हुई है तो उसके लिए माफी मांगता हूं. BJP एक मिशन है. इस मिशन में जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसको निभाऊंगा. मैं कोई फैसला नहीं लेता. पार्टी जो फैसला लेगी वह मंजूर होगा. मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा. मैं अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा."

इसी के साथ फिलहाल ये साफ दिखाई दे रहा है कि शिवराज केंद्र सरकार में कोई जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे.

ये भी पढ़ें- इमोशनल क्यों हो गए शिवराज सिंह चौहान?

वीडियो: 'भैया आप मत जाओ', महिलाओं को रोते देख भावुक हुए शिवराज सिंह चौहान, वीडियो VIRAL

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement