कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद खड़गे ने की सोनिया गांधी की तारीफ, कहा- राहुल के साथ काम करूंगा
खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई छोटा या बड़ा नहीं है और सबको मिलकर लोकतंत्र के लिए लड़ना है.

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ना है, जो लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला कर रही हैं. उन्होंने कहा,
'हम सभी को पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह काम करना है. पार्टी में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं है. हमें मिलकर उन फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ना है, जो सांप्रदायिकता के सहारे लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला कर रही हैं.'
मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालेंगे. उन्होंने कहा,
शशि थरूर ने दी बधाई'मैं अपने सहयोगी शशि थरूर को भी बधाई देना चाहता हूं. मैंने उनसे मुलाकात की और पार्टी को आगे ले जाने के बारे में चर्चा की. मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से सोनिया गांधी को धन्यवाद करता हूं. उनके नेतृत्व में हमने दो बार केंद्र में सरकार बनाई थी. मैं राहुल गांधी के साथ मिलकर काम करूंगा.'
इधर शशि थरूर ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी. उन्होंने बताया,
'मैं उनके (मल्लिकार्जुन खड़गे) घर गया और उन्हें जीत की बधाई दी. वो एक वरिष्ठ नेता हैं और हमेशा पार्टी को दिशा दिखाएंगे. मैं बहुत खुश हूं कि 1000 से अधिक लोगों ने मुझे वोट दिया. हमारे कार्यकर्ता हमारी पार्टी के असली गर्व हैं.'
थरूर ने आगे कहा,
'हमें खड़गे जी की जीत को कांग्रेस पार्टी की जीत माननी चाहिए. ये चुनाव किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं था, बल्कि हमेशा से ये पार्टी के लिए था. मैं हमेशा से ही पार्टी को मजबूत करना चाहता था क्योंकि कांग्रेस को मजबूत करने देश के लिए बेहद जरूरी है.'
इधर निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी खड़गे के घर जाकर उन्हें और उनकी पत्नी राधाबाई खड़गे को बधाई दी. कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि किस तरह वे आगामी चुनावों में पार्टी को जीत दिलाते हैं. पिछले कई सालों से कांग्रेस के चुनावी प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है.
इसके साथ ही खड़गे को ये भी दिखाना होगा कि वो स्वतंत्र हैं और गांधी परिवार का उनपर कोई दबाव नहीं है. अभी उनपर ये आरोप लग रहे हैं कि वे गांधी-नेहरू परिवार के प्रॉक्सी हैं और पार्टी में असली कमान उसी परिवार के हाथ में होगी. मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी के तमाम विरोधी गुटों को एक पटल पर लाना होगा और उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए कांग्रेस में एकता दिखानी होगी.
वीडियो: राहुल गांधी ने नए कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने से ठीक पहले क्या कहा?