The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • mahua moitra cash for query controversy mamta banerjee cancels project against adani group worth 25 crore

अडानी को ममता का बड़ा झटका, महुआ मोइत्रा विवाद के बीच 25 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट छिना

‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों के बीच ममता बनर्जी ने अडानी ग्रुप पर बड़ा कदम उठाया है. सवाल कि ऐसा क्यों हुआ?

Advertisement
mamta banerjee cancels project against gautam adani group worth 25 crore amid mahua moitra cash for query controversy
ममता बनर्जी की सरकार ने अडानी ग्रुप से 25 हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट छीन लिया है. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे/PTI)
pic
रवि सुमन
22 नवंबर 2023 (Updated: 9 अप्रैल 2024, 02:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘कैश फॉर क्वेरी’ (Mahua Moitra Cash for query) मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगे हैं. लोकसभा एथिक्स पैनल ने उन्हें निष्कासित करने की सिफारिश की है. टीएमसी सांसद और अडानी ग्रुप के बीच चल रही, इस खींचतान के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. ममता बनर्जी की सरकार ने अडानी ग्रुप से 25 हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट छीन लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े इंद्रजीत कुंडू के अनुसार, अडानी ग्रुप को ताजपुर पोर्ट को विकसित करने के लिए 25 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट दिया गया था. 20 नवंबर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्प्ष्ट किया कि इस प्रोजेक्ट के लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले इस प्रोजेक्ट को अडानी ग्रुप को सौंपा गया था. लेकिन अब ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि इसके लिए फिर से फ्रेश टेंडर निकाले जाएंगे. 

इससे पहले उद्योगपति गौतम अडानी ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2022 में भाग लिया था. यहां उन्होंने 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी. जिसके दो महीने बाद, पिछले साल अक्टूबर में ममता बनर्जी ने खुद कोलकाता में अडानी पोर्ट्स के सीईओ करण अडानी को LOI (Letter of Intent) सौंपा था. 

ये भी पढ़ें: अडानी ग्रुप की सबसे बड़ी इन्वेस्टर कंपनी को एक ही शख्स चला रहा? SEBI को कुछ बड़ा पता चला

राज्य सरकार ने जब इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी अडानी ग्रुप को दी थी तब इस पर काफी चर्चा भी हुई. कहा गया कि एक तरफ जहां विपक्ष अडानी ग्रुप पर हमलावर है, तो वहीं दूसरी तरफ ममता सरकार बड़े प्रोजेक्ट का काम उसी ग्रुप को सौंप रही है.

हीरानंदानी ने महुआ मोइत्रा पर लगाया था आरोप

बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने बीते 19 अक्टूबर को एक हलफनामा दायर किया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि TMC सासंद महुआ मोइत्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम और शर्मिंदा करने के लिए गौतम अडानी पर हमला बोलती थीं. हीरानंदानी ने लिखा है कि वो मोइत्रा को महंगे तोहफे भी दिया करते थे. साथ ही महुआ की यात्राओं और छुट्टियों का खर्च भी उठाया था. हीरानंदानी ने कहा था कि उन्होंने TMC सांसद मोइत्रा का संसद का लॉगइन भी इस्तेमाल किया था. इसका इस्तेमाल संसद में अडानी समूह को घेरने वाले सवाल को पूछने के लिए किया गया था. 

महुआ मोइत्रा, सासंद तृणमूल कांग्रेस (फाइल फोटो: पीटीआई)

हालांकि, इसके जवाब में मोइत्रा ने आरोप लगाया कि PMO ने जबरन दर्शन हीरानंदानी से हलफनामे पर साइन कराए हैं. इस मामले में लोकसभा एथिक्स पैनल ने जांच की. पैनल ने बीते 9 नवंबर को अपनी रिपोर्ट पेश की. पैनल की तरफ से सासंद को निष्कासित करने की सिफारिश की गई. 6 सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया, तो वहीं 4 सदस्यों ने इसका विरोध किया था.

ये भी पढ़ें: अमीरों की लिस्ट में अंबानी नंबर-1, अडानी को बहुत ही पीछे छोड़ा, किन 2 लोगों की टॉप-10 में वापसी?

Advertisement