The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • lucknow: pitbull dog kills wom...

"1 घंटे तक पिटबुल मालकिन को नोचता रहा, पत्थर मारने पर भी नहीं छोड़ा" - पड़ोसियों ने सुनाई भयानक कहानी

'कुत्ते ने जब मालकिन पर हमला किया तो उसके मुंह में उनका मांस आ गया, फिर उसने काफी देर तक शरीर नोचा.'

Advertisement
lucknow-pitbull-dog-murder
बाएं सुशीला त्रिपाठी और दाएं उनका पिटबुल कुत्ता | फाइल फोटो : आजतक
pic
अभय शर्मा
13 जुलाई 2022 (Updated: 13 जुलाई 2022, 04:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखनऊ (Lucknow) में एक पिटबुल कुत्ते (Pitbull Dog) ने मंगलवार, 12 जुलाई को अपनी 80 साल की मालकिन को नोच-नोच कर मार डाला. इस घटना की पूरी कहानी मृतका सुशीला त्रिपाठी के पड़ोसियों ने सुनाई है. कुछ पड़ोसियों ने दावा किया है कि पिटबुल ने जब अपनी मालकिन पर हमला किया तो उसके मुंह में उनका मांस आ गया था, जिसके बाद उसने काफी देर तक उनका मांस खाया.

सुशीला त्रिपाठी के पड़ोसियों ने आजतक तक से जुड़े आशीष श्रीवास्तव को बताया कि पिटबुल ने पूरा जोर लगाकर सुशीला त्रिपाठी को पहले जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद उसने उनके शरीर को नोचना शुरू किया. पड़ोसियों के मुताबिक मांस मुंह में आते ही वह बुरी तरह सुशीला के शरीर को नोचने लगा.

'एक घंटे तक नोचकर खाता रहा'

सुशीला त्रिपाठी के एक पड़ोसी ने आजतक को बताया,

'चीख सुनकर बाहर आए तो देखा कि पिटबुल ने सुशीला त्रिपाठी पर हमला किया और वह खून से लथपथ गिरी पड़ी हैं. सुशीला त्रिपाठी चीख रही थीं, हम लोग पिटबुल पर पत्थर मारने लगे, लेकिन वह रुका नहीं और मांस को खाता रहा. करीब एक घंटे तक हम लोग पत्थर मारते रहे, इसके बाद वो सुशीला की बॉडी को खींचकर अंदर ले गया. तकरीबन एक घंटे तक कुत्ता अपनी मालकिन को नोचता रहा.'

'अब हम लोगों को डर लग रहा है'

सुशीला की एक अन्य पड़ोसी नलिनी ने आजतक को बताया,

'पिटबुल इतना खतरनाक है कि वह कभी बाहर नहीं निकलता था. वह हमेशा घर के अंदर बंधा रहता था, मंगलवार सुबह जब उसने अपनी मालकिन पर हमला किया तो हमने पत्थर मारे, लेकिन वह रुका नहीं, वह एक घंटे तक अपनी मालकिन को नोचता रहा, लगता है कि वह आदमखोर हो गया है.'

नलिनी ने आगे कहा,

'पिटबुल के हमले की घटना इतनी खतरनाक है कि अब हम लोगों को डर लग रहा है, हम दहशत में जी रहे हैं, हम मांग करते हैं कि नगर निगम कार्रवाई करें, पिटबुल को बाहर ले जाए.'

नगर निगम मालिक को तलब करेगा

आजतक के आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक इस मामले पर लखनऊ नगर निगम ने संज्ञान लिया है. नगर निगम के अधिकारी अरविंद राव ने कहा,

'इस घटना को लेकर पिटबुल के मालिक को नोटिस दिया जा रहा है, लाइसेंस देखा जा रहा है, अगर लाइसेंस नहीं है तो मालिक पर कार्रवाई की जाएगी.'

अरविंद राव ने ये भी बताया कि अगर मालिक के पास लाइसेंस है, तो उसे कैंसिल कर पिटबुल को जब्त कर लिया जाएगा.

वीडियो देखें : श्रीलंका संकट: इस्तीफा देने के पहले राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर कहां भाग गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement