Madhya Pradesh के Gwalior में होटल Bellevue के बाहर सब-इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा ने एक युवक को अपनी Mercedes के बोनट पर करीब 100 मीटर तक घसीटा. यह घटना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के दौरे के दौरान हुई. वायरल वीडियो में युवक कार से चिपका दिख रहा है और अचानक ब्रेक लगाने पर गिर जाता है. CCTV फुटेज सामने आने के बाद लोगों में भारी गुस्सा है. DGP कैलाश मकवाना और SSP धर्मवीर सिंह के निर्देश पर आरोपी SI के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.