The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • libiya catastrophic storm flo...

अचानक आई बाढ़ में 2 हजार की मौत, हजारों लापता, इस शहर में हुआ क्या?

पूर्वी लीबिया की सरकार ने बताया डेर्ना में डेनियल तूफान आया. इससे पूरे इलाके में पानी भर गया है. इस तूफान और बाढ़ ने 2000 से ज़्यादा लोगों की जान ले ली.

Advertisement
Catastrophic storm and flood in Libiya took 2000 lives, thousands went missing.
पूर्वी लीबिया में आया डेनियल तूफान, 2000 से ज़्यादा लोगों की मौत, हज़ारों लोग लापता. (फोटो क्रेडिट - रॉयटर्स/एपी)
pic
प्रज्ञा
12 सितंबर 2023 (Updated: 12 सितंबर 2023, 12:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लीबिया में तूफान और उसके बाद आई बाढ़ (Libiya Floods) में कम से कम दो हजार लोगों की मौत हो गई है. वहीं हज़ारों लोग लापता हैं. अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लीबियन नेशनल आर्मी के प्रवक्ता अहमद मिस्मरी ने बताया कि यहां के डेर्ना शहर के बांध ढह गए. इसके चलते आसपास का पूरा इलाका पानी में डूब गया.

LNA पूर्वी लीबिया को नियंत्रित करती है. मिस्मरी ने ये भी बताया कि यहां से करीब 5 से 6 हज़ार लोग लापता हैं. वहीं, LNA के 7 सदस्य भी इस बाढ़ में मारे गए हैं. इस इलाके के रेड क्रिसेंट सहायता समूह के प्रमुख ने 11 सितंबर की सुबह बताया कि डेर्ना में 150 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने आशंका जताई कि ये आंकड़ा 250 के करीब पहुंच सकता है. डेर्ना की जनसंख्या एक लाख के करीब है.

दो हिस्सों में बंटा है लीबिया

लीबिया राजनैतिक रूप से पूर्व और पश्चिम में बंटा हुआ है. यहां 2011 में नाटो समर्थित विद्रोह के बाद से ही सार्वजनिक सेवाएं चरमरा गईं. इसके चलते यहां संघर्ष की स्थिति बनी हुई है. यहां पश्चिमी सरकार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है. लेकिन त्रिपोली की ये सरकार पूर्वी इलाके को नियंत्रित नहीं करती है.  

त्रिपोली में तीन व्यक्तियों की राष्ट्रपति परिषद है. जो विभाजित देश में राज्य के प्रमुख के रूप में काम करती है. उन्होंने कहा कि हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मदद करने की मांग करते हैं. हम मित्र देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से लीबिया की मदद करने की मांग करते हैं.

दरअसल, लीबिया के डेर्ना में डेनियल नाम का तूफान आया है. इसने पिछले हफ्ते ग्रीस में भी तबाही मचाई थी. डेनियल तूफान के कारण डेर्ना और लीबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर बेंगाज़ी की सड़कों पर पानी भर गया. इमारतें बर्बाद हो गईं. लोगों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा. 

ये भी पढ़ें- 

लीबिया की लड़ाई कब जाकर खत्म होगी?

तारीख़: Pan AM flight 103 को बम से उड़ाने में लीबियाई तानाशाह मुअम्मार गद्दाफ़ी का क्या रोल था?

लीबिया से 2.5 टन यूरेनियम किसने चोरी किया?

वीडियो: दुनियादारी: लीबिया में मुअम्मार गद्दाफ़ी की चर्चा फिर क्यों शुरू हो गई है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement