The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kolkata Junior Doctor Rape Murder Case Crowd in Hospitals due to Protest

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: देशभर में डॉक्टरों के हड़ताल से मरीज बेहाल, अस्पतालों में लंबी कतार

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के बाहर भी डॉक्टरों के हड़ताल का असर दिखा है. कई मरीजों को वापस घर लौटना पड़ा है तो कई को सर्जरी के लिए दूसरी तारीख दी गई है.

Advertisement
Patient Crowd at PMCH
बिहार के PMCH में मरीजों की भीड़. (तस्वीर: PTI)
pic
रवि सुमन
13 अगस्त 2024 (Published: 03:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोलकाता के RG Medical College में एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और फिर उनकी हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर देशभर के डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं (Kolkata Doctor Murder Case). हड़ताल का असर कोलकाता के बाहर भी देखा जा सकता है. कई अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें लगी हैं. वहीं कई मरीजों को घर वापस भी लौटना पड़ा है. प्रर्दशन कर रहे डॉक्टर मृतका के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. संदीप घोष ने अपने पद से इस्तीफा दिया. और फिर कुछ ही समय बाद उन्हें कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति मिल गई. इसके बाद डॉक्टरों का गुस्सा और बढ़ गया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 अगस्त तक जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी ड्यूटी को संभाल रहे थे. लेकिन 12 अगस्त की सुबह से उन्होंने सारा काम बंद कर दिया. इसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी सीनियर डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. क्योंकि अस्पतालों में मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. खासकर OPDs में. 

कुछ मरीज जिन्हें सर्जरी के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करना था, उन्हें घर वापस लौटना पड़ा. कई अस्पतालों में ऐसी स्थिति है कि मरीजों को सर्जरी के लिए दूसरी तारीख दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: प्रिंसिपल को फिर नियुक्ति मिलने पर विरोध बढ़ा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या सामने आया?

14 अगस्त तक का डेडलाइन

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने इस मामले की जांच के लिए कोलकाता पुलिस को 14 अगस्त तक का समय दिया है. वो RG Medical College के सीनियर अधिकारियों को हटाने की मांग कर रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी डॉक्टर ने बताया,

"जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक काम बंद रहेगा और विरोध जारी रहेगा. हम अपनी मांगों को लेकर बहुत स्पष्ट हैं. हम घटना की न्यायिक जांच चाहते हैं. उन्हें (पुलिस) 18 अगस्त तक का समय क्यों चाहिए. हमने उन्हें 14 अगस्त तक का समय दिया है."

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतका के माता-पिता से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने कोलकाता पुलिस को मामले को सुलझाने के लिए 18 अगस्त तक की समय सीमा दी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो इस केस को CBI को सौंप दिया जाएगा.

मरीजों की लंबी कतार

डॉक्टरों के हड़ताल का असर कोलकाता के बाहर भी देखा जा रहा है. महाराष्ट्र के BJ Government Medical College में मरीजों की लंबी लाइन लग गई है. क्योंकि आधे से अधिक पोस्टग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के कॉलेज इकाई के अध्यक्ष डॉ शिवाजी मुंडे ने भी अपना विरोध जताया है. विरोध के तौर पर वो 300 से अधिक डॉक्टरों के साथ डीन के ऑफिस के बाहर पहुंचे थे. 

राजस्थान के जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में भी स्थिति ऐसी ही रही. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इमरजेंसी सेवा बाधित नहीं हुई. जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने गैर-जरूरी सेवाओं को तत्काल निलंबित करने की घोषणा की है. बिहार के पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में भी मरीजों को इंतजार करते देखा गया.

वीडियो: 'आंखों, मुंह और प्राइवेट पार्ट से ख़ून...', कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से क्या पता चला?

Advertisement