The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kolkata doctor rape case Police summon BJP leader Locket Chatterjee and two doctors

कोलकाता रेप-मर्डर मामले में BJP नेता लॉकेट चटर्जी को पुलिस का नोटिस, क्या आरोप लगा है?

कोलकाता पुलिस ने BJP नेता लॉकेट बनर्जी के अलावा RG Kar Medical College के दो डॉक्टर्स को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.

Advertisement
Kolkata Police issued summon to former BJP MP Locket Chatterjee
पुलिस से नोटिस मिलने के बाद लॉकेट चटर्जी ने कहा- 'लड़ती रहूंगी' (फोटो: X)
pic
आनंद कुमार
18 अगस्त 2024 (Published: 06:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोलकाता रेप-मर्डर केस (Kolkata doctor rape case) की जांच अब CBI के जिम्मे है. लेकिन कोलकाता पुलिस ने भी इस केस को लेकर दो अलग-अलग मामलों में FIR दर्ज की है. इसमें एक मामला फेक न्यूज फैलाने का है. और दूसरा पीड़िता की पहचान उजागर करने का. पुलिस ने इन दोनों मामलों में RG Kar Medical College And Hospital के दो डॉक्टर्स और बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.

पुलिस के नोटिस पर क्या बोलीं लॉकेट चटर्जी?

कोलकाता पुलिस ने बीजेपी की पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लॉकेट चटर्जी पर आरोप है कि उन्होंने पीड़िता की पहचान उजागर की. साथ ही, मामले की जांच के बारे में ‘गलत जानकारी’ साझा की. 

ये भी पढ़ें - कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: पीएम मोदी को IMA का खत, 5 मांगें रखीं

कोलकाता पुलिस की ओर से जारी नोटिस पर लॉकेट चटर्जी ने X पर लिखा,

"मैं कोलकाता पुलिस को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे हमारे राज्य में हो रहे अन्याय के खिलाफ विरोध करने की और भी इच्छाशक्ति दी है. ये इस बात का संकेत है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इस देश के लोग न्याय चाहते हैं. मैं उन लोगों के साथ न्याय के लिए लड़ती रहूंगी, जो पश्चिम बंगाल की हमारी राज्य सरकार द्वारा किए गए अन्याय से तंग आ चुके हैं."

लॉकेट चटर्जी के अलावा कोलकाता पुलिस ने डॉ. सुबर्ण गोस्वामी और डॉ. कुणाल सरकार को पूछताछ के लिए बुलाया है. आजतक के ऋतिक की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों डॉक्टरों पर पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बारे में फेक न्यूज फैलाने के आरोप है. हालांकि, डॉ. सुबर्ण गोस्वामी का दावा है कि उन्हें अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है. लेकिन अगर नोटिस मिलेगा, तो वो पूछताछ में शामिल होंगे. 

वहीं डॉ. कुणाल सरकार ने बताया कि उन्हें 18 अगस्त की सुबह पश्चिम बंगाल पुलिस से नोटिस मिला. वो 19 अगस्त को पुलिस मुख्यालय पहुंचेंगे क्योंकि आज ( यानी 18 अगस्त) को वो किसी काम से शहर के बाहर हैं.

निर्भया की मां ने उठाए सवाल

कोलकाता रेप-मर्डर केस पर निर्भया की मां का भी एक वीडियो सामने आया है. इसमें उन्होंने कहा,  

घटना को एक हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि लड़की के साथ किसी एक शख्स ने मारपीट की है या उसके साथ गैंग रेप हुआ है. एक डॉक्टर के साथ इतना घिनौना अपराध तब हुआ है. जब वो अस्पताल में ड्यूटी पर थी. 

उन्होंने आगे कहा कि जब अस्पताल के अंदर डॉक्टर सुरक्षित नहीं है, तो हम आम महिलाओं और लड़कियों के बारे में क्या सोच सकते हैं. सभी आरोपियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए. और उन्हें तुरंत सजा मिलनी चाहिए.

वीडियो: नेतानगरी: कोलकाता रेप-मर्डर केस में किसे बचाया जा रहा? स्टूडेंट और पत्रकारों ने क्या सच बता दिया?

Advertisement