The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • khalistani gurpatwant singh pannu threaten india to attack parliament

"हत्या की साजिश नाकाम, इस दिन करूंगा संसद पर हमला"- पन्नू की नई धमकी, ISI का क्या कनेक्शन?

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार Gurpatwant Singh Pannu की इस वीडियो के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. इससे पहले भी उसने भारत के खिलाफ धमकी भरा वीडियो जारी किया था.

Advertisement
khalistani gurpatwant singh pannu threaten india to attack parliament
खालिस्तानी पन्नू ने संसद भवन पर हमले की धमकी दी है. (तस्वीर: वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब)
pic
रवि सुमन
6 दिसंबर 2023 (Published: 08:50 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani Gurpatwant Singh Pannu) का एक और वीडियो आया है. इस वीडियों में उसने भारत पर हमले की धमकी दी है. उसने 13 दिसंबर को भारत के संसद भवन पर हमला (Attack on parliament) करने की धमकी दी है. पिछले महीने भी पन्नू ने भारत के लिए धमकी भरा एक वीडियो जारी किया था.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खालिस्तानी पन्नू ने वीडियो में कहा है कि उसकी मौत की साजिश नाकाम हो गई है. उसने कहा कि भारतीय एजेंसियों ने उसकी मौत की साजिश रची थी. अब उसने इसका बदला लेने की बात कही है. वीडियो में उसने 13 दिसंबर को भारत के संसद भवन पर हमले की धमकी दी है. साल 2001 में 13 दिसंबर को ही संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था. उसने वीडियो में अफजल गुरू का एक पोस्टर भी लगाया है. वीडियो में पन्नू 'दिल्ली बनेगा खालिस्तान' के नारे भी लगा रहा है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसीज हाई अलर्ट पर है. सुरक्षा एजेंसियों ने पन्नू के इस वीडियो को देखकर कहा है कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ लग रहा है. उन्होंने बताया कि पन्नू के वीडियो का कॉन्टेंट सुनकर साफ लग रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के K-2 डेस्क ने इस स्क्रिप्ट को लिखा है. 

इससे पहले, अमेरिका ने आरोप लगाया था कि भारतीय एजेंसियों द्वारा पन्नू की हत्या का प्रयास किया गया था. हालांकि, भारत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इस मामले में हाई लेवल जांच कमिटी बैठा दी थी.

ये भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की प्लानिंग बनाने वाले की पूरी कहानी? 

कौन है गुरपतवंत सिंह पन्नू

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से ही भारत-कनाडा रिश्तों में तनातनी बढ़ गई थी. इसके बाद से ही प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख पन्नू धमकी भरे बयान जारी कर रहा है. इससे पहले, नवंबर महीने में भी खालिस्तानी पन्नू ने एक वीडियो जारी कर सिख लोगों को एयर इंडिया से ट्रैवल ना करने को कहा था. उसने धमकी दी थी कि 19 नवंबर को एयर इंडिया से ट्रैवल करने वालों की जान को खतरा हो सकता है. इसी दिन भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच हुआ था. पन्नू ने दावा किया था कि दिल्ली की इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट को 19 नवंबर को बंद कर दिया जाएगा और इसका नाम बदल दिया जाएगा. हालांकि, ऐसा कुछ हुआ नहीं.

गुरपतवंत सिंह पन्नू मूल रूप से पंजाब के अमृतसर जिले के गांव खानकोट का रहने वाला है. उसने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन किया. उसके बाद न्यूयॉर्क के टूरो लॉ कॉलेज से मास्टर्स और यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टफोर्ड से MBA की डिग्री ली. इसके बाद वो कनाडा चला गया. उस पर आरोप है कि वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की मदद से पंजाब में खालिस्तानी मुहिम को फिर से जिंदा करने में लग गया. इसी मकसद से उसने 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) की स्थापना की. भारत में यह संगठन प्रतिबंधित है. भारत सरकार ने 2019 में इस पर बैन लगाया था.

1 जुलाई 2020 को गुरपतवंत सिंह पन्नू काफी चर्चा में आया था. तब भारत सरकार ने उसे UAPA कानून के तहत आतंकवादी घोषित किया था. जुलाई 2020 में ही पंजाब पुलिस ने अमृतसर और कपूरथला में उसके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया था. उसके बाद NIA ने UAPA एक्ट 1967 की धारा 51 ए के तहत अमृतसर स्थित उसकी अचल संपत्तियों की जब्ती का आदेश दिया था.

ये भी पढ़ें: 'हिंदुओं कनाडा छोड़ दो', खालिस्तानी गुरपतवंत पन्नू की खुली धमकी

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: खालिस्तानी पन्नू आख़िरी वक्त में कैसे बचा?

Advertisement