The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Khalistani terrorist Gurupatwa...

वर्ल्ड कप को लेकर आतंकी धमकी का ऑडियो वायरल, खालिस्तानी पन्नू की आवाज होने का दावा

कहा जा रहा है कि खालिस्तानी Gurpatwant Singh Pannu ने हिंदुओं को धमकी के बाद अब भारत में होने वाले World cup 2023 को लेकर धमकी दी है.

Advertisement
Gurupatwant singh pannun, khalistan, world cup
गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने दी धमकी (social media/X)
pic
रविराज भारद्वाज
27 सितंबर 2023 (Updated: 27 सितंबर 2023, 08:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant singh pannu) ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप (World cup 2023) को लेकर धमकी दी है. कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी ने धमकी देते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, आतंक वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रही है.

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर कई यूजर्स ने दावा किया कि उनके पास इंटरनेशनल नंबर से एक कॉल आया है. जिसमें गुरपतवंत सिंह पन्नू की रिकॉर्डेड आवाज सुनाई दे रही थी.

इस कॉल के जरिए कहा गया कि अक्टूबर में क्रिकेट विश्व कप नहीं होगा. यह आतंक विश्व कप की शुरुआत होगी. यह संदेश गुरपतवंत सिंह पन्नू का बताया जा रहा है. हालांकि लल्लनटॉप इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
 

गुरपतवंत के ऐसे ही एक के बाद एक कई हेट स्पीच को लेकर हिंदू फोरम कनाडा (HFC) ने कड़ा विरोध जताया है. हिंदू फोरम की तरफ से पन्नू के कनाडाई क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है. हिंदू समूह ने पन्नू पर कनाडा में रहने वाले हिंदू नागरिकों के बीच डर पैदा करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: खालिस्तानियों और गैंगस्टर्स पर बड़ा एक्शन, पंजाब सहित 6 राज्यों में 50 ठिकानों पर NIA के छापे

हिंदुओं को दी थी धमकी

हाल ही में गुरुपतवंत पन्नू का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो कथित तौर पर कनाडा में रह रहे हिंदुओं को धमका रहा था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @itssamonline नाम के यूजर ने शेयर किया. वायरल वीडियो में गुरपतवंत सिंह पन्नू कह रहा है,

“भारतीय राजदूत सहित भारतीय हिंदू कनाडा छोड़ दो. तुम्हारी मंजिल इंडिया है. वापस वहां जाओ. खालिस्तान समर्थक सिख हमेशा से कनाडा के वफादार रहे हैं. उन्होंने हमेशा ही कनाडा का पक्ष लिया है. वो कनाडा के साथ खड़े रहे हैं और उसके कानूनों और संविधान को माना है… 29 अक्टूबर को 'शहीद निज्जर किल इंडिया रेफरेंडम' वैंकूवर में हो रहा है. मैं सभी कनाडा वासियों से वहां आने का आग्रह करता हूं. ताकि आप वहां वोट करके बता सकें कि क्या हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए इंडियन हाई कमिश्नर वर्मा जिम्मेदार हैं? आपको आना होगा.”

पन्नू के ठिकानों पर पड़े थे छापे

23 सितंबर को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर NIA ने बड़ी कार्रवाई की थी. NIA ने पन्नू के पंजाब स्थित घर और दूसरी संपत्तियों को जब्त कर लिया था. NIA ने चंडीगढ़ में उसके घर के बाहर जब्ती का नोटिस लगा दिया. NIA ने पन्नू के खिलाफ कार्रवाई के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की. जांच एजेंसी के मुताबिक पन्नू  2019 से ही NIA के रडार पर है. 

एक नोटिस अमृतसर में पन्नू के खेत पर भी लगाया गया. अमृतसर के खानकोट में उसका पैतृक गांव है. NIA ने इस गांव में पन्नू की खेती वाली ज़मीन को भी जब्त कर लिया. NIA के मुताबिक, पन्नू की संपत्तियों को UAPA मामले में कोर्ट के आदेश के बाद जब्त किया गया. बताते चलें कि इससे पहले जुलाई महीने में भी गुरुपतवंत का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो वर्ल्ड कप के दौरान कथित तौर पर हमले की धमकी दे रहा था.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement