"उसने मेरे मुंह में AK-47 घुसेड़ दी", कारगिल युद्ध के पायलट ने बताया, पाकिस्तान में क्या-क्या हुआ?
25 मई, 1999 से 26 जुलाई, 1999 तक चले कारगिल युद्ध में नचिकेता भी शामिल थे. एक रोज़ फाइटर प्लेन मिग-27 उड़ाते हुए वो दुश्मन पर निशाना साध रहे थे. इसी बीच विमान का इंजन फेल हो गया. नचिकेता को विमान से इजेक्ट करना पड़ा. लेकिन नीचे एक और बड़ा संकट उनका इंतजार कर रहा था. लैंड करते ही भारतीय पायलट को पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें घेर लिया था.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: तारीख: इंडियन एयर फोर्स के निशाने पर थे मुशर्रफ और नवाज, कारगिल में IAF ने कैसे पासा पलटा?