The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kanpur: At least 25 dead in after Tractor trolly carrying pilgrims meets with accident

यूपी के कानपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर पलटने से 25 से ज्यादा की मौत

दुर्घटना में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए.

Advertisement
Kanpur Tractor
ट्राली में करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे (फोटो - ANI)
pic
सौरभ
1 अक्तूबर 2022 (Updated: 2 अक्तूबर 2022, 10:23 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया है. इस दुर्घटना में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मृतकों में 11 बच्चे और 10 से ज्यादा महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसकी वजह से ये भीषण हादसा हो गया. हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनका इलाज जारी है.

आजतक की खबर के मुताबिक ये दुर्घटना तब हुई जब श्रद्धालु पड़ोसी जिले उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई. ट्रॉली में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. अबतक 25 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. घायलों में कई की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की संख्या बढ़ने की भी उम्मीद जताई जा रही है.

घटना की जानकारी सामने आने के बाद कानपुर के जिलाधिकारी, मंडलायुक्त समेत पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू तेज करने का प्रयास कर रहे हैं.

कानपुर की इस दर्दनाक घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया है. आजतक की खबर के मुताबिक PMO की तरफ से मृतकों के परिवार वालों को 2 लाख रुपये जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता का ऐलान किया गया है.

इस मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जताते हुए कहा है कि वो इस दुर्घटना से व्यथित हैं. उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना की है.

इस दुखद घटना पर सीएम योगी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि 

जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.

आजतक के कुमार अभिषेक की खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से फ़ोन पर बात कर पूरा अपडेट लिया है. घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश भी दिए हैं. बताया जा रहा है कि वो लगातार मॉनिटरिंग कर रहें हैं.

साथ ही सीएम योगी ने हादसे के बाद लोगों से अपील की है कि ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल सिर्फ सामान ढुलाई के लिए ही किया जाए. सवारी गाड़ी की तरह नहीं. 

छत्तीसगढ़ के अब्दुल द्वारा ट्रैक्टर से गाय को कुचलने के दावे में कितनी सच्चाई है?

Advertisement