The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Jharkhand elderly man reaches govt hospital with his eye in his hands

ऑपरेशन के बाद हो गया था इंफेक्शन, खुजलाया तो हाथ में आ गई आंख!

अस्पताल पहुंचे तो पता चला ऑपरेशन के नाम पर बुजुर्ग के साथ क्या खेल हुआ!

Advertisement
Jharkhand elderly man eyes fall off
बुजुर्ग को लगाई गई नकली आंख (फोटो- आज तक)
pic
प्रशांत सिंह
13 अक्तूबर 2022 (Updated: 13 अक्तूबर 2022, 11:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गोली. कोई बीमार होने पर देता है, कोई आपका काम टालने के लिए देता है. वैसे तो गोली बंदूक वाली भी होती है. पर एक चौथी गोली भी निकल आई, एक बूढ़े शख्स की आंख से. शख्स हाथ में गोली लेकर पहुंचा अस्पताल तब पता चला उसके साथ खेल हो गया है. मामला झारखंड के जमशेदपुर का है. आंख से गोली निकलने की पूरी कहानी क्या है?

जमशेदपुर से 60 किलोमीटर दूर एक गांव है. आदिवासी बहुल गांव हैं, जहां करीब 15 घर हैं. इन्हीं में से एक घर है गंगाधर सिंह का. बुजुर्ग हैं, आंओख में कई दिन से दिक्कत थी. आंख से पानी आने लगा था. थक-हारकर गंगाधर ने गांव की एक महिला को अपनी समस्या बताई. महिला ने इलाज का भरोसा दिलाया और एक कथित NGO में उनकी बात कराई.

18 नवंबर, 2021 के दिन बुजुर्ग गंगाधर को हॉस्पिटल ले जाया गया. उनके साथ ही गांव के रहने वाले देवा मुर्मू, छिता हांसदा, भानु सिंह, मांझोल सिंह, टेटे गिरी और दो और लोगों का भी ऑपरेशन किया गया. लेकिन ऑपरेशन के कुछ दिन बाद गंगाधर की आंखों में खुजली होने लगी. परेशानी कम न होने पर गंगाधर को जमशेदपुर, रांची और कोलकाता ले जाया गया. लेकिन उनकी समस्या कम नहीं हुई. 

खुजली और जलन बढ़ी तो गंगाधर अपनी आंखें मसलने लगे. आंखों में पानी डाला और हाथ में आ गई उनकी एक आंख. घरवाले गंगाधर को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे. वहां पता चला कि गंगाधर के साथ घोटाला हो गया है. जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि पहले गंगाधर ने जहां ऑपरेशन करवाया था, वहां उनकी आंख निकालकर नकली आंख लगा दी गई थी.

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में जमशेदपुर के सिविल सर्जन शाहिद पाल ने कहा,

जिस सर्जन की देखरेख में गंगाधर का ऑपरेशन किया गया था उसकी जांच की जा रही है. गंगाधर को आंख की जगह बच्चों के खेलने वाली कांच की गोली लगाई गई है, ये एक घोर अपराध है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस मामले के बारे में पता चलते ही हॉस्पिटल प्रशासन में हड़कंप मच गया. गंगाधर ने इस मामले में केसीसी हॉस्पिटल प्रबंधन और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है. गांव वालों ने बैठक कर उस महिला को ढूंढने की बात भी कही है जिसने ऑपरेशन कराने की बात कही थी.

वीडियो- फर्जी एस्ट्रोनॉट ने महिला को दिया शादी का झांसा, फिर ठग लिए 25 लाख

Advertisement