The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • International reaction On vict...

Lok Sabha ELection Results 2024: इटली वाली जॉर्जिया मेलोनी ने दी पीएम मोदी को बधाई, USA बोला- हम इंतजार करेंगे

Lok Sabha ELection Results 2024 International Reaction: प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में NDA के जीत हासिल करने पर दुनिया भर से बधाई आ रहे हैं. सबसे पहले बधाई देने वालों में इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni भी शामिल हैं. जबकि USA ने कहा है कि वो अभी इंतजार करेंगे.

Advertisement
internation reaction
बधाई देने वालों में नेपाल, भूटान समेत कई देश हैं. (फ़ाइल फ़ोटो - इंडिया टुडे)
pic
अभिषेक
5 जून 2024 (Updated: 5 जून 2024, 11:24 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लोकसभा चुनाव 2024 का फ़ाइनल रिजल्ट (Lok Sabha Election Results 2024) आ चुका है. सत्ताधारी NDA गठबंधन ने 292 सीटों पर जीत हासिल की है. ये बहुमत के लिए पर्याप्त है. हालांकि, पिछले दो लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) से अकेले बहुमत जुटा रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) 272 का आंकड़ा नहीं छू पाई. बावजूद इसके BJP का सरकार बनाने का दावा सबसे मज़बूत है. हालांकि, राजनीति में किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. इसकी झलक दुनियाभर के नेताओं के बयानों से मिल रही है. कुछ देशों ने तत्काल प्रभाव से नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को जीत की बधाई भेजी. मगर कुछ ने कहा, हम इंतज़ार करेंगे.

बधाई देने वालों में भारत के पड़ोसी देश सबसे आगे रहे.
सबसे पहले भूटान के प्रधानमंत्री त्सेरिंग तोब्गे ने एक्स पर पोस्ट किया. लिखा,

“मेरे मित्र नरेंद्र मोदी जी और एनडीए को दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में लगातार तीसरी जीत हासिल करने की बधाई. जिस तरह वो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं, मैं उनके साथ मिलकर दोनों देशों के संबधों को मज़बूत बनाने पर ज़ोर दूंगा.”

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने पोस्ट किया,

“बीजेपी और एनडीए की लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई. भारत के लोगों ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक अभ्यास को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर योगदान दिया.”

श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे ने भी NDA को जीत की बधाई दी. लिखा,

“बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं. भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि हासिल करने पर भरोसा दिखाया है. पड़ोसी होने के नाते श्रीलंका, भारत के साथ सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर देगा.”

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने भी बधाई संदेश वाली चिट्ठी भेजी है.

इसके अलावा मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जुगनाथ ने पोस्ट किया,

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल की बधाई. आपके नेतृत्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र अभूतपूर्व प्रगति करेगा. भारत-मॉरिशस का विशेष संबंध सलामत रहे.”

2023 में मालदीव के साथ भारत के संबंधों में कड़वाहट आई थी. नवंबर 2023 में राष्ट्रपति बने मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने ‘इंडिया आउट’ कैंपेन चलाया था. राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने भारतीय सैनिकों को मालदीव छोड़ने के लिए कहा. ये सैनिक मालदीव के पायलटों को प्रशिक्षण देते थे. आमतौर पर मालदीव के राष्ट्रपति पहले विदेशी दौरे पर भारत आते हैं. मगर मुइज़्ज़ू नहीं आए. वो तुर्किए चले गए. चीन हो आए. मगर अभी तक भारत नहीं आए हैं. लेकिन अब लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर मुइज़्ज़ू ने लिखा,

“2024 के आम चुनाव में लगातार तीसरी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को बधाई. मैं आशा करता हूं कि दोनों देशों की साझी समृद्धि और स्थिरता के लिए अपने साझे हितों को पर ध्यान देंगे.”

मालदीव के विपक्षी नेताओं ने भी नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने लिखा,

“पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी और NDA को जीत की बधाई. भारत के लोगों को भी बधाई, जो लोकतंत्र को जीवंत और बेहतर बनाते हैं. दोस्त और पड़ोसी होने के नाते, हमें गर्व है कि भारतीय लोकतंत्र की बुनियाद सबसे मज़बूत है.”

ये भी पढ़ें - मालदीव के साथ तल्खी पर पहली बार बोले PM मोदी!

पड़ोसी देशों की बात करें तो पाकिस्तान, चीन, म्यांमार और अफ़ग़ानिस्तान ने फिलहाल अभी कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

अब यूरोप की तरफ़ चलते हैं. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने एक्स पर लिखा,

“नरेंद्र मोदी को नई चुनावी जीत पर बधाई और आगे के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि हम इटली और भारत की दोस्ती को मज़बूत करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे. और, हमारे लोगों की भलाई के लिए साझा मुद्दों पर सहयोग बढ़ाएंगे.”

ये भी पढ़ें - रिजल्ट आने से पहले ही विदेशी मीडिया ने PM मोदी को जिता दिया!

अमेरिका का रिएक्शन भी जान लेते हैं. 04 जून को अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में सवाल पूछा गया था. उस समय काउंटिंग जारी थी. अमेरिका का बयान था,

“चुनाव का फ़ाइनल रिजल्ट नहीं आया है. कोई कमेंट करने से पहले हम अंतिम परिणाम का इंतज़ार करेंगे. हम विजेता के ऊपर भी कमेंट नहीं करेंगे.”

बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली ने लिखा,

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई. उनके नेतृत्व में भारत एक ग्लोबल लीडर और बारबाडोस और कैरेबियन देशों का दोस्त बना है. हम साथ मिलकर और आगे बढ़ेंगे.”

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्यू होलनेस ने नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं भेजीं है.
 

ये भी पढ़ें - राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, विदेशी मीडिया ने क्या कहा?

यूनाइटेड नेशंस (UN) के सेक्रेटरी-जनरल अंतोनियो गुतेरेस ने भी फ़ाइनल रिजल्ट से पहले कमेंट करने से मना कर दिया. हालांकि, उन्होंने भारत के लोगों को बधाई ज़रूर दी. इन सबके बीच अंतिम परिणाम डिक्लेयर किया जा चुका है. इसलिए, अब और भी निर्णायक स्टेटमेंट्स आने वाले हैं. उन सब पर हमारी नज़र बनी हुई है.

वीडियो: विदेशी नेताओं को चुनाव वाले राज्यों से तोहफे लाकर क्यों दे रहे पीएम मोदी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement