ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पंजाब के फिरोजपुर के 10 साल के श्रवण सिंह भी खूब वायरल हुए थे. वो भी इस ऑपरेशन में अपने खास रोल के कारण. श्रवण ने पाकिस्तान के ड्रोन हमले और शेलिंग के दौरान बिना डरे सेना की उन पोजीशंस के पास गए, जिन्हें फ्रंटलाइन कहा जाता है. श्रवण ने सेना के जवानों को इस दौरान लस्सी, दूध और बर्फ जैसी चीजें पहुंचाई. सेना ने पहले श्रवण का सम्मान किया था और अब सेना ने एक ऐलान भी किया है. क्या है वो ऐलान? देखिए वीडियो.