The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indian origin businessman Bisw...

लंदन में मंदिर के लिए 250 करोड़ देने वाले बिश्वनाथ पटनायक कौन हैं, क्या काम करते हैं?

इससे बड़ा दान विदेश में किसी मंदिर को आजतक नहीं मिला...

Advertisement
Indian origin businessman donates 250 crore for temple construction in London
बिश्वनाथ पटनायक ने 250 करोड़ रुपए दान में दिए (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
26 अप्रैल 2023 (Updated: 26 अप्रैल 2023, 05:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लंदन के ब्रिटेन में पहला जगन्नाथ मंदिर बनने (Jagannath Temple London) जा रहा है. मंदिर के निर्माण के लिए भारतीय मूल के एक अरबपति ने 250 करोड़ (250 crore rupee donation) रुपए दान किए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 250 करोड़ रुपए दान करने वाले बिजनेसमैन का नाम बिश्वनाथ पटनायक (Biswanath Patnaik) है. कौन हैं बिश्वनाथ पटनायक, आइए जानते हैं.

भारतीय मूल के बिजनेसमैन बिश्वनाथ पटनायक ओडिशा के रहने वाले हैं. बिश्वनाथ ने जगन्नाथ मंदिर के निर्माण के लिए काम कर रही ब्रिटिश चैरिटी को पहले ही दान देने का वादा किया था. वो मंदिर निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपए दान करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटनायक FinNest नाम की कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन हैं. पटनायक की कंपनी रिनिवेबल एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, हाइड्रोजन लोकोमोटिव्स न अन्य सेक्टर्स में पैसे निवेश करती है.

बिश्वनाथ पटनायक पहले एक बैंकर थे. जिसके बाद उन्होंने अपनी कंपनी शुरू की थी. पटनायक के पास MBA, LLB, व BA इकोनॉमिक्स की डिग्री मौजूद है. रिपोर्ट्स के अनुसार पटनायक ने साल 2009 में अपनी बैंकिंग की नौकरी छोड़कर बिजनेस की दुनिया में कदम रखा था.

पटनायक की कंपनी दुबई में रिनिवेबल एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, हेल्थकेयर से लेकर गोल्ड रिफाइनरी व बुलियन ट्रेडिंग में निवेश करती हैं. बुलियन ट्रेडिंग एक ऐसा मार्केट ट्रेड होता है जहां कीमती धातुओं, जैसे गोल्ड और सिल्वर में निवेश किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटनायक ने हाल ही में बताया था कि वो ओडिशा में निवेश करने वाले हैं. पटनायक EV-हाइड्रोजन ट्रक व भारी वाहनों का एक प्लांट लगाने के लिए 500 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बना रहे हैं.

इतना ही नहीं, बिश्वनाथ पटनायक ने UNESCO को भी पैसा दान दिया है. इसके अलावा लड़कियों की पढ़ाई के लिए वो कई चैरिटेबल ट्रस्ट को पैसे दान दे चुके हैं.

जगन्नाथ मंदिर, लंदन

लंदन में बनने वाले जगन्नाथ मंदिर के पहले फेज़ का निर्माण अगले साल के अंत तक होने की उम्मीद है. ब्रिटेन की श्री जगन्नाथ सोसाइटी (UK) ने 23 अप्रैल को कथित तौर पर बताया था कि ये दान विदेश में किसी मंदिर को दिया गया अब तक का सबसे बड़ा दान है. अक्षय तृतीया के दिन हुए मंदिर के एक कार्यक्रम में पटनायक ने कहा कि, जगन्नाथ मंदिर को बनाने की दिशा में सामूहिक रूप से सभी को काम करना चाहिए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लंदन में श्री जगन्नाथ मंदिर के लिए लगभग 15 एकड़ जमीन खरीदी गई थी. इसके लिए बिश्वनाथ पटनायक द्वारा दिए गए 250 करोड़ रुपए में से 70 करोड़ रुपए अलग रखे गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार मंदिर निर्माण के लिए जमीन की पहचान कर ली गई है. जमीन खरीदने का काम अंतिम चरण में है.  

वीडियो: सूडान में फंसे भारतीयों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement