The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indian Idol 11 Judge Neha Kakkar gifts rs 2 lakh to fire fighter Bipin Ganatra

'इंडियन आइडल' पर नेहा कक्कड़ ने जो काम किया है, उसकी तारीफ हो रही है

नेहा कक्कड़ सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' की जज हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
नेहा कक्कड़ खुद इंडियन आइडल का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने सीजन 2 (2006) में भाग लिया था, लेकिन वो फाइनल से पहले ही आउट हो गईं थी.
pic
नेहा
22 जनवरी 2020 (Updated: 22 जनवरी 2020, 09:57 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिंगर नेहा कक्कड़. सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' की जज हैं. शो में जब कोई कंटेस्टेंट अपना स्ट्रगल या कष्ट बताता है, तो नेहा काफी इमोशनल हो जाती हैं. उनके रोने की वजह से उनपर खूब मीम भी बनते हैं. इसके अलावा शो से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज़ भी उन्हें खबरों में ले आती हैं. लेकिन इस बार वो एक अच्छे काम की वजह से खबरों में हैं. नेहा ने एक दमकलकर्मी को दो लाख रुपये देने का ऐलान किया है.

26 जनवरी को भारत का 71वां गणतंत्र दिवस है. इसके लिए 'इंडियन आइडल' ने एक स्पेशल एपिसोड शूट किया. इसके लिए सेना के जवान, पुलिसकर्मी, लाइफगार्ड और दमकलकर्मियों को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया. इस एपिसोड में शो के कंटेस्टेंट इन चीफ गेस्ट्स को ट्रिब्यूट देते हुए गाना गाते नज़र आएंगे. इसी एपिसोड में नेहा ने दमकल कर्मी बिपिन गनात्रा को दो लाख रुपये देने का वादा किया है.

बिपिन गनात्रा 40 साल से दमकलकर्मी के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें पद्मश्री सम्मानित किया जा चुका है. नेहा ने बिपिन के बारे में कहा-


'जिस तरह आप अपने बारे में न सोचकर सभी लोगों की रक्षा करते हैं, ये स्वार्थहीन काम है. मैं बता नहीं सकती कि आपसे मिलकर मैं कितनी खुश हूं. आप जिस तरह अपनी जान पर खेलकर हमारी सुरक्षा करते हैं, उसके लिए मैं आपको 2 लाख रुपये गिफ्ट में देना चाहती हूं.'

ये पहली बार नहीं है, जब नेहा ने जब शो में किसी व्यक्ति की आर्थिक तौर पर मदद करने की पेशकश की हो. इससे पहले वो एक म्यूजिशियन को दो लाख रुपये दे चुकी हैं.

शो के एक कंटेस्टेंट सनी हिंदुस्तानी ने म्यूजिशियन रोशन अली के साथ परफॉर्म किया था. रोशन अली कभी दिग्गज गायक नुसरत फतेह अली खान के साथ काम किया करते थे. लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें नुसरत फतेह अली खान की टीम छोड़नी पड़ी थी. तब नेहा ने रोशन अली की दो लाख रुपये देकर मदद की थी.


दिवल
नेहा कक्कड़ शो के कंटेस्टेंट दिवस नायक नाम के संघर्ष के बारे में सुनते हुए.

इसी सीजन में दिवस नायक नाम के एक कंटेस्टेंट ने शो में बताया था कि वो झारखंड का रहने वाला है. और घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. जिस वजह से वो और उसका परिवार छह साल से दिवाली नहीं मना पाया है. नेहा ने उस कंटेस्टेंट को एक लाख रुपये दिए थे, और उसे कहा था कि इस बार वो घर जाकर बढ़िया तरीके से दिवाली मनाए.

हालांकि शो की कॉन्ट्रोवर्सी के लिए नेहा को सोशल मीडिया पर काफी क्रिटिसाइज किया जाता है. हाल ही में 'इंडियन आइडल' के होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण के पेरेंट्स शो में पहुंचे थे. और यहां उन्होंने नेहा की शादी आदित्य से कराने को कह दिया. नेहा के पेरेंट्स भी स्टेज पर आ गए और स्टेज पर ही हल्दी-मेहंदी की रस्म होने लगी.


इससे पहले सीजन 11 के ऑडिशन के दौरान एक कंटेस्टेंट उन्हें स्टेज पर किस करके चला गया था. सोशल मीडिया पर नेहा को काफी क्रिटिसाइज किया गया था.

'इंडियन आइडल' सीजन 11 में सिंगर-कंपोजर विशाल डडलानी और हिमेश रेशमिया कंटेस्टेंट की गायकी को जज कर रहे हैं. हालांकि सीजन की शुरुआत में हिमेश रेशमिया की जगह अनु मलिक भी बतौर जज मौजूद थे. लेकिन उनपर लगे यौन शोषण के आरोपों की वजह से मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर कर दिया और उनकी कुर्सी हिमेश रेशमिया ने संभाल ली.



Video : फिल्म 'कहो न प्यार है' शाहरुख खान ने छोड़ी, ऋतिक रोशन ने की और सलमान खान ने बॉडी बनवाई

Advertisement