The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • IIT Kharagpur Requested Students to Write Essay on PM Narendra Modi

'PM मोदी पर लिखिए निबंध'- IIT खड़गपुर के छात्रों को मेल भेजा गया है, कांग्रेस ने सवाल उठा दिया

IIT Kharagpur: PM Narendra Modi के 74वें जन्मदिन के मौके पर आईआईटी खड़गपुर के स्टूडेंट्स को निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने को कहा गया है. निबंध का विषय PM मोदी से जुड़ा है.

Advertisement
IIT Kharagpur Students to write essay on pm modi
IIT Kharagpur ने छात्रों को इस संबंध में एक मेल भेजा है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
8 अगस्त 2024 (Updated: 9 अगस्त 2024, 11:45 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूरे जोश के साथ IIT Kharagpur के बच्चे PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निबंध लिखें. ऐसा कहा है संस्थान के डायरेक्टर ने. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन होता है. संस्थान के स्टूडेंट्स को इस संबंध में एक मेल भेजा गया है. उनसे कहा गया है कि PM मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर ‘अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता 2024’ होना है. इस कंपटीशन में निबंध का विषय है- ‘PM मोदी ने कैसे भारत के वैश्विक संबंधों को मजबूत किया.’

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस मामले को IIT के प्लेसमेंट दर से जोड़ते हुए एक पोस्ट किया है. उन्होेंने लिखा है,

"ये चौंकाने वाली बात है कि प्रमुख संस्थान गिरते प्लेसमेंट के बारे में चिंतित नहीं हैं, बल्कि मूर्खतापूर्ण गतिविधियों में लगे हुए हैं. 2021-22 में, सभी 13 IIT कैंपस की तुलना में, IIT खड़गपुर में अनप्लेस्ड छात्रों की संख्या सबसे अधिक 39% थी. पढ़ोगे-लिखोगे तो हो जाओगे खराब, मोदी-मोदी जपोगे तो बनोगे नवाब…"

IIT खड़गपुर के इंटरनेशनल रिलेशंस के डीन ने व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया है कि सभी स्टूडेंट्स इसमें हिस्सा लें. मेल में क्या लिखा है, पहले वो पढ़ते हैं-

"सेंटर फॉर नरेंद्र मोदी स्टडीज (CNMS) ने अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता 2024 में भाग लेने का अनुरोध करते हुए एक मेल भेजा है. IIT खड़गपुर के सभी योग्य छात्रों से अनुरोध है कि वो अंग्रेजी या किसी भी 13 मान्यता प्राप्त भारतीय भाषा में 750-800 शब्दों के निबंध लिखें. डायरेक्टर चाहते हैं कि हमारे छात्र पूरे जोश के साथ इसमें हिस्सा लें ताकि हम प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर सकें."

IIT Kharagpur Students
स्टूडेंट्स को भेजा गया मेल.

संस्थान के एक छात्र ने दी लल्लनटॉप को बताया कि इस मामले में कोई मौखिक निर्देश नहीं दिए गए हैं. बस एक मेल आया है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह के मामलों में ऐसा ही होता है. सिर्फ मेल से निर्देश दिए जाते हैं. CNMS के इस मेल को संस्थान के इंटरनेशनल रिलेशंस के डीन ने छात्रों तक भेजा है. उन्होंने मेल के सबसे आखिर में लिखा है,

"मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे अनुरोध करता हूं कि आप प्रतियोगिता में भाग लें और देश और दुनिया भर में अपनी और साथ ही हमारी उपस्थिति दर्ज कराएं."

इस मसले पर संस्थान का पक्ष जानने के लिए हमने संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध कई नंबरों पर संपर्क किया. किसी पर जवाब नहीं मिला. हमने वेबसाइट पर उपलब्ध, इंटरनेशनल रिलेशंस के डीन और उनके कार्यालय के सभी कर्मचारियों के आधिकारिक नंबर पर संपर्क किया. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद हमने संस्थान को मेल किया. खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला है. जवाब आने पर खबर में जोड़ दिया जाएगा.

'IIT के स्टूडेंट्स के लिए ऐसा मेल बेमतलब का'

छात्र ने बताया कि कैंपस में इस तरह के मेल पर कोई ध्यान नहीं देता. ये यूजलेस होते हैं. ऐसे मेल इनबॉक्स में आते ही डिलीट कर दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई हुआ, जो PM मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक हो, वही इस पर ध्यान देगा.

CNMS क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, सरकार की शैली और विदेशी कूटनीति पर अध्ययन करने के लिए उनके नाम पर एक थिंक टैंक की स्थापना की गई है. प्रोफेसर जसीम मोहम्मद ने 2020 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय विधि संकाय के बगल में एक सार्वजनिक ट्रस्ट के रूप में CNMS की स्थापना की है. इसे नमो केंद्र के रूप में जाना जाता है.

पिछले साल दिसंबर में UGC ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को PM मोदी की तस्वीर के साथ सेल्फी प्वॉइंट लगाने को कहा था. हालांकि, बाद में इस सर्कुलर को वापस ले लिया गया था.

वीडियो: बांग्लादेश पर पीएम मोदी के घर मंत्रियों की बैठक, क्या निकला?

Advertisement