नेपाल के पोखरा में 15 जनवरी को यती एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया. इस विमानमें 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सहित 72 लोग सवार थे. इस हादसे में अबतक 69 लोगोंके मौत की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि, इस हादसे में किसी के भी बचने की संभावनाकाफी कम है. और इस सब के बीच यती एयरलाइंस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. क्योंकि ये यती एयरलाइंस के विमान से जुड़ा कोई पहला एक्सीडेंट नहीं है. आइए आपको इस एयरलाइनके कुछ पुराने एक्सीडेंट्स के बारे में बताते हैं.