उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ क्यों नजर नहीं आए?आखिरी समय में क्या गड़बड़ हुई? इस समझौते में अड़चन राज ठाकरे ने डाली या उद्धवठाकरे ने? बताया जा रहा है कि बात 22 सीटों पर फंसी है. राजधानी के इस एपिसोड मेंबृहन्मुंबई नगर निगम के चुनावों को लेकर ठाकरे भाइयों के बीच पर्दे के पीछे चल रहेसत्ता संघर्ष के बारे में जानिए.