उत्तर प्रदेश के संभल में एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या की. फिरसिर, दोनों हाथ और पैर काट-काटकर अलग कर दिए. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला रूबीका पड़ोसी गौरव के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन था. मृतक राहुल ने दोनों के साथ देखलिया था. जिसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हुई. इस बीच रूबी ने राहुल के सिर परजोरदार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कैसे आरोपियों को पकड़ा? ये जाननेके लिए वीडियो देखें.