दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम रणवीर सिंह के 'डॉन 3' छोड़ने के कारणों परचर्चा करेंगे. हम बताएंगे कि 'वाराणसी' के लिए महेश बाबू किस तरह की ट्रेनिंग लेरहे हैं. साथ ही 'धुरंधर' के नए वर्जन का प्लान कैंसल होने के बारे में भी ज़रूरीअपडेट देंगे.देखिए आज का सिनेमा शो.