1999 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' को काफी अच्छारिस्पॉन्स मिला था. मगर सलमान खान इसकी एंडिंग से खुश नहीं थे. वह चाहते थे किएश्वर्या राय बच्चन का किरदार अंत में अजय देवगन के साथ नहीं, बल्कि समीर यानी उनकेसाथ जाए. फिल्म जर्नलिस्ट मोहर बासु ने सलमान खान की बायोग्राफी ‘द सुल्तान ऑफबॉलीवुड’ में इसका जिक्र किया है. देखें वीडियो.