बांग्लादेश में फरवरी 2026 में आम चुनाव होने हैं. मगर सड़कें पहले से ही धधक रहीहैं. देश में इस अशांति की जड़ क्या है? हिंदू युवक दीपू दास की हत्या, बढ़तीहिंसा, विरोध प्रदर्शन या भारत-विरोधी भावना? या फिर BNP, जमात-ए-इस्लामी और नईराजनीतिक ताकतों का उदय? बांग्लादेश किस दिशा में जा रहा है? आम चुनाव से पहले उसेकिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है? सभी सवालों का जवाब जानिए दुनियादारी केइस एपिसोड में.