The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Haryana CM says Will send you to moon on Chandrayaan 4 to woman seeking factory in her village

महिला ने रोजगार मांगा, भरी सभा में हंसी उड़ाते हुए CM खट्टर बोले- 'चंद्रयान-4 में तुम्हें भेज देंगे'

हरियाणा के एक गांव की महिला ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को रोजगार पर बहुत नेक सलाह दी थी, लेकिन खट्टर ने सबके सामने उसका मजाक उड़ाया!

Advertisement
'Next time you will be sent with Chandrayaan': Haryana CM's statement viral; AAP reacts
खट्टर ने फैक्ट्री की मांग पर जो कहा, वायरल हो गया (साभार - पीटीआई/फाइल फोटो)
pic
पुनीत त्रिपाठी
7 सितंबर 2023 (Updated: 7 सितंबर 2023, 07:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में वो एक महिला को चांद पर भेजने की बात कर रहे हैं. ये होने नहीं जा रहा है, बल्कि उस महिला की एक बात पर तंज कसते हुए सीएम ने बोला है. इस महिला की मांग थी कि खट्टर सरकार एक फैक्ट्री शुरू करे, जिससे लोगों को नौकरी मिले. वीडियो को आम आदमी पार्टी ने X (ट्विटर) पर शेयर किया है.

गुरुवार (7 सितंबर) दोपहर लगभग 2 बजे आम आदमी पार्टी ने ये वीडियो ट्विट कर लिखा,

'अगली बार #Chandrayaan जाएगा तो उसमें तुमको भेज देंगे.

धिक्कार है ऐसे मुख्यमंत्री पर. जिन्हें जनता ने सेवा करने के लिए चुना था आज वही जनता का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं.

महिला का अपराध इतना था कि उसने रोजगार के लिए फैक्ट्री मांगी.

यही मांग अगर मोदी जी के अरबपति मित्रों ने अपने व्यक्तिगत फ़ायदे के लिए की होती तो खट्टर साहब उन्हें गले लगाकर पूरी सरकार को उसकी सेवा में लगा देते.'

वीडियो में क्या कहा?

वीडियो में जनता के बीच एक महिला माइक पर बोलती है,

'... माननीय मुख्यमंत्री साहब, मेरी तो यही मांग है, कि आप यहां एक फैक्ट्री लगाने का कष्ट करें ताकि...'

मुख्यमंत्री जी ने महिला को बीच में काटते हुए जवाब दिया,

'अगली बार चांद के ऊपर एक और जो जाएगा ना वो, चंद्रयान 4, उसमें भेज देंगे. बैठ जाओ...'

मुख्यमंत्री की बात पर कुछ लोग हंस देते हैं. इसी वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा, 

'BJP के मुख्यमंत्री की सोच देखिए... 

हरियाणा में एक महिला ने CM खट्टर से कहा कि उसके क्षेत्र में फैक्ट्री लगा दी जाए, जिससे उसे और दूसरी महिलाओं को काम मिल सके. इसके जवाब में CM चेहरे पर बेशर्म हंसी लिए कहते हैं - अगली बार तुम्हें चंद्रयान से चांद पर भेजेंगे. 

और उस गरीब महिला की वाजिब मांग का मज़ाक उड़ाते हुए उसे बैठ जाने की हिदायत देते हैं. CM खट्टर ने बिलकुल वही किया जो BJP और RSS की सोच है. BJP और RSS में महिलाओं का सम्मान नहीं है, उनके लिए जगह नहीं है. लानत है.'

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने कहा कि अगले चुनाव में खट्टर को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा. ये कॉमेंट्स देखिए.

‘अगली बार खट्टर को जनता ही हरियाणा की रोडवेज़ बस में बिठाकर बाहर भेज देगी.’

एक और कॉमेंट,

'वोट के रॉकेट पर बैठकर जनता खट्टर साहब को सत्ता के बाहर भेज देगी'

एक और कॉमेंट देखिए.

‘अगर कोई भी नेता जनता की भावना का मजाक उड़ाए, उसका जनता द्वारा बहिष्कार किया जाना करना चाहिए, बीजेपी को चाहिए कि ऐसे नेता की बजाय हरियाणा में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद की कमान किसी और योग्य नेता के हाथ में दे. ये सही है कि खट्टर के रहते हरियाणा में सारी सरकारी नौकरियां खत्म हो गई हैं.’

ख़बर लिखे जाने तक खट्टर सरकार की तरफ से कोई सफाई नहीं आई थी. बता दें कि इससे पहले भी खट्टर का एक महिला पर भड़कने का वीडियो वायरल हुआ था. उसमें महिला की मांग पर सीएम ने कहा था कि उसे सिखाकर भेजा गया है. वो रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.  

Advertisement