The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Haryana CM Manohar Lal Khattar Mahapanchayat Palwal Brijmandal yatra Nuh violence Monu Manesar

"दूसरे धर्म के खिलाफ..."- नूह में फिर से धार्मिक यात्रा निकालने की घोषणा पर क्या बोले CM खट्टर?

पलवल में हुई एक महापंचायत में ऐलान किया गया है कि नूह में दोबारा से बृजमंडल यात्रा निकाली जाएगी.

Advertisement
Haryana CM Manohar Lal Khattar spoke on Mahapanchayat held in Palwal and Monu Manesar.
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे धर्म या समाज के खिलाफ आवाज़ उठाना सही नहीं है. (फोटो क्रेडिट - ट्विटर/पीटीआई)
pic
प्रज्ञा
14 अगस्त 2023 (Updated: 14 अगस्त 2023, 09:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के पलवल जिले में 13 अगस्त को एक महापंचायत बुलाई गई. यहां नूह में हुई बृजमंडल यात्रा को दोबारा निकालने की घोषणा की गई है. पलवल के पोंडरी गांव में हुई इस महापंचायत में कहा गया कि 31 जुलाई को यात्रा के दौरान नूह में हिंसा होने से ये पूरी नहीं हो पाई थी. इसके चलते अब विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ये यात्रा 28 अगस्त को दोबारा कराई जाएगी.

इसपर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा,

"हम पहले ही सब लोगों से किसी भी तरह के काम में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील कर चुके हैं. फिर भी दूसरे धर्म या समाज के खिलाफ आवाज़ उठाना सही नहीं है."

मुख्यमंत्री खट्टर से पूछा गया कि क्या सरकार बृजमंडल यात्रा कराने के लिए तैयार है? इस पर उन्होंने कहा कि जब वे सरकार से इसकी अनुमति मांगेंगे तो हम उचित कदम उठाएंगे. फिलहाल सरकार स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में व्यस्त है.

मोनू मानेसर पर क्या बोले खट्टर?

पोंडरी में हुई महापंचायत में पलवल, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों के लोग शामिल हुए. अब होने वाली बृजमंडल यात्रा फिरोज़पुर झिरका के झिर और सिंगार मंदिरों से होकर निकलेगी. मनोहर लाल खट्टर ने मोनू मानेसर पर भी बात की. उन्होंने कहा,

"अगर राजस्थान पुलिस नूह हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर के खिलाफ आरोप साबित कर देती है तो हरियाणा पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए उनकी पूरी मदद करने को तैयार है."

मुख्यमंत्री ने आगे कहा,

"मोनू मानेसर पर राजस्थान पुलिस ने मामला दर्ज़ किया है. अगर कोई दोषी है और राजस्थान पुलिस ये साबित कर देती है तो उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. लेकिन जो दोषी नहीं है, वो हमेशा आज़ाद रहेगा. चाहे सरकार कोई भी हो."

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ये कानून का पहला नियम है. दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए और निर्दोष को सज़ा नहीं दी जानी चाहिए. मोनू मानेसर पर भिवानी में दो लोगों को मारने के आरोप हैं. 

वीडियो: 3500 से ज़्यादा लोग तैयार होकर नूह क्यों जा रहे हैं, बजरंग दल ने बताया

Advertisement