BJP ने उठाई हरियाणा चुनाव की तारीख बदलने की मांग, वजह क्या बताई है?
Haryana Election 2024: हरियाणा में BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने निर्वाचन आयोग और हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक खत लिखा है. अपील की है कि Haryana Assembly Elections 2024 की तारीख आगे बढ़ा दी जाए.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव आयोग से हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतदान की तारीख बदलने की मांग की है. हरियाणा में BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने चुनाव आयोग को खत लिखकर 1 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को टालने का अनुरोध किया है. उन्होंने मतदान की तारीख से पहले और बाद में छुट्टियों का हवाला देते हुए ये मांग की है. उन्होंने ऐसी आशंका जताई है कि छुट्टियों के चलते मतदान प्रतिशत में कमी हो सकती है. भाजपा के अलावा INLD (इंडियन नेशनल लोक दल) ने भी चुनाव की तारीख स्थगित करने की मांग की है.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा BJP प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने चुनाव आयोग को एक खत लिखा है. इसमें उन्होंने कम मतदान के डर से 1 अक्टूबर की वोटिंग की तारीख को बदलने के लिए कहा है. उन्होंने आयोग से कहा है कि 1 अक्टूबर को मतदान के दिन के आगे और पीछे छुट्टियां पड़ रही हैं. इन छुट्टियों की वजह से लोग बाहर घूमने जा सकते हैं. इसका असर मतदान प्रतिशत पर पड़ सकता है. उन्होंने इस आधार पर निर्वाचन आयोग और हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मतदान की तारीख बदलने की अपील की है.
अपनी चिट्ठी में उन्होंने जिक्र किया है,
“28 तारीख को शनिवार और 29 तारीख को रविवार है, 30 को बीच में सोमवार यानी वर्किंग डे है और 1 अक्टूबर मंगलवार को मतदान होगा. जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है, तो 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती का अवकाश है. ऐसे में 6 दिन का लंबा वीकेंड होने के कारण लोग छुट्टियों पर जा सकते हैं.”
इस मामले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मामले पर कहा,
“चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है और इसकी घोषणा हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है. इसका मतलब है कि वे चुनाव को टालना चाहते हैं. वे हार स्वीकार कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग समय पर चुनाव कराए क्योंकि लोग नहीं चाहते कि सरकार एक दिन भी सत्ता में रहे.”
विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग केवल BJP ही नहीं, बल्कि INLD ने भी उठाई है. INLD के नेता अभय सिंह चौटाला ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर वोटिंग की तारीख बदलने की मांग की है. अभय सिंह चौटाला ने चिट्ठी में लिखा,
"मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि मतदान का दिन 2 तारीख से पहले है. गैजेटेड छुट्टियां यानी 28 सितंबर शनिवार और 29 सितंबर, 2024 रविवार है. 1 अक्टूबर को भी मतदान अवकाश है और उसके बाद दो छुट्टियां होंगी यानी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और 3 अक्टूबर, 2024 को महाराजा अग्रसेन जयंती है. आम तौर पर लोग लंबे वीकेंड पर छुट्टियों पर जाते हैं, इसलिए निश्चित तौर पर इसका वोटिंग प्रतिशत पर प्रभाव पड़ेगा और मतदान प्रतिशत में 15 से 20% की कमी होने की संभावना है. आपसे अनुरोध है कि कृपया मतदान की तारीख/दिन को एक हफ्ते या उससे अधिक बढ़ा दें.’
इस पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने तंज कसा और X पर पोस्ट किया,
"भाजपा की आंखों के तारे (इनेलो-इंडियन नेशनल लोक दल) और सितारे (जेजेपी)! जहां भाजपा, वहां इनेलो-जजपा!’
रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में 68.20 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. बता दें कि इस बार हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी.
वीडियो: Shikhar Dhawan Lallantop Interview: शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास लिया, अपनी पसंदीदा पारी भी बताई