भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल रूस पहुंचे हैं. डोभाल ऐसे समय मेंमॉस्को पहुंचे जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप लगातार भारत पर भारी टैरिफ लगानेकी धमकी दे रहे हैं. हालांकि भारत ने भी आधिकारिक बयान जारी कर तथ्यों के साथअमेरिका को आईना दिखाते हुए उसके दोहरे रवैये पर सवाल उठाए हैं. अब दोभाल की रूसविजिट को कैसे देखा जा रहा? दोभाल किस वजह से रूस गए हैं? क्या है पूरा मामला?देखिए वीडियो.