ब्राजील के राष्ट्रपति लुई इनेशियो लूला डा सिल्वा का एक वीडियो सोशल मीडिया परसर्कुलेट हो रहा. वीडियो में सिलवा बताते हैं कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्डट्रंप से बातचीत करने में दिलचस्पी नहीं रखते. बजाय इसके वो प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी को कॉल करना पसंद करेंगे. क्यों कहा उन्होंने ऐसा? क्या है पूरा मामला? देखिएवीडियो.