महाराष्ट्र में सुप्रीम कोर्ट ने कोलीजियम के तहत 28 जुलाई को हुई अपनी बैठक मेंअजीत कडेहणकर, आरती साठे और सुशील घोड़ेश्वर को बॉम्बे हाईकोर्ट के जज के रूप मेंनियुक्त करने को मंजूरी दी. और इसके साथ ही राजनीतिक बवाल भी शुरू हो गया. दरअसलआरती साठे BJP की महाराष्ट्र इकाई की स्पोक्सपर्सन रह चुकी हैं. क्या है पूरामामला? देखिए वीडियो.