The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ground Report: Atiq Ahmad shoo...

अतीक अहमद की हत्या के बाद यूपी के 3 गांवों में आज भी दहशत का माहौल, शाम होते ही बंद हो जाते हैं किवाड़

Atiq Ahmad Shootout Case: प्रयागराज के अस्पताल परिसर में जब अतीक और अशरफ को गोली मारी गई, तो उस वक्त कुछ लोगों ने कहा कि अतीक के खौफ का अंत हुआ, मगर गोली चलाने वालों के परिवार आज भी डर में जी रहे हैं.

Advertisement
atiq Ahmad
मां ने कहा, "बेटे की पढ़ाई छुड़वा दी है" (Image: PTI)
pic
मृदुलिका झा
font-size
Small
Medium
Large
23 अगस्त 2024 (Updated: 23 अगस्त 2024, 02:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ साल भर पहले की बात है. कैमरे के सामने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस सुरक्षा के बीच, मीडिया से बातचीत के दौरान ही अतीक पर गोलियां बरसाई गईं. गोली चलाने वालों में यूपी के कुछ युवकों का नाम आया. कहा गया अतीक के खौफ का अंत हुआ, पर गोली चलाने वालों के परिवार आज भी डर में जी रहे हैं.

बताया जाता है कि अतीक के शूटरों के परिवार के लोग आज भी डर में जी रहे हैं. अनजान लोगों से मिलने पर मुस्कुराते नहीं हैं. मुंह पर किवाड़ बंद कर दिए जाते हैं.

आज तक से जुड़ीं मृदुलिका झा ने शूटर्स के परिवारों से बात की. जानते हैं इस खास बातचीत में परिवार वालों ने क्या कुछ कहा?

शूटर्स में से एक की मां पहले झिझकती हैं. मुश्किल से दरवाजा खोलती हैं. और जब खोलती हैं, तो रिपोर्टर से बातचीत के दौरान कहती हैं कि बड़ा बेटा तो गंवा दिया. अब जो बाकी है, तुमसे बातचीत में छिन जाएगा.

शूटर सनी सिंह का गांव, यूपी का हमीरपुर

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, शूटर सनी के घर तक पहुंचाने का जिम्मा एक स्थानीय शख्स ने लिया. जिसने बातों-बातों में बाताया कि सनी के परिवार के लोग सीधे-सादे हैं, चींटी मारने से भी डरने वाले.

आगे बताया कि काम छूटने की वजह से भाई शराब की लत में हैं, बच्चे भूखों मर रहे हैं. कहा कि कोई बात करने जाए तो पहले पैसे मांगता है - पर मुंह नहीं खोलता. 

बताया जा रहा है कि घटना के बाद, भाई के घर के बगल का दो कमरे का मकान मानो पुलिस चौकी में बदल गया हो. क्योंकि वहां परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई थी. लेकिन अब वो घर खाली पड़ा था.

इसी मकान के सामने सनी के भाई-भाभी और उनके बच्चे रहते हैं. आजतक की रिपोर्टर ने उनसे बात की. परिवार की बातों में चिंता थी, कि कहीं उनका बयान तो नहीं लिया जा रहा है. उनका कहना था कि वो कम पढ़े लिखे हैं, ऐसा ना किया जाए. 

वो बताते हैं कि उन्हें नहीं पता क्या हुआ था, क्या नहीं? उस रात समाचार में उन्हें पता चला कि कुछ बड़ा कांड हो गया है. जिसके बाद पुलिस भी वहां आई, करीब साल भर सनी के घर पर रही. 

रिपोर्टर ने जब सवाल पूछा कि आपको सुरक्षा की जरूरत क्यों पड़ी? तब जवाब दिया गया कि पता नहीं. कहा कि भाई उल्टा-सीधा कर गया है, वो जेल में है. और हम बच्चों तक को पाल-पोस  नहीं पा रहे. आगे जोड़ा कि डर से घर में ही रहते हैं.

सनी के बारे में पूछने पर बताया गया कि हमेशा से गुस्सैल था, पांच-छह साल की उम्र में डांटने की वजह से घर से भाग गया था. तब से बाहर ही रहा है.

ये भी पढ़ें: जब ट्रेन में अतीक अहमद की धौंस जमाने वाले को टीसी ने मुसलमान होने का मतलब बता दिया

हमीरपुर के पास ही, बांदा जिला

बांदा जिले में अतीक की हत्या से जुड़े दूसरे शूटर, लवलेश तिवारी का घर है. बताया जाता है कि लवलेश का छोटा भाई पहले बातचीत के लिए तैयार होता है. लेकिन शहर पहुंचने पर वह फोन नहीं उठाता. 

फिर मुश्किल से रिपोर्टर छोटे भाई से शहर के बाहर बात कर पाती हैं. बातचीत में पता चलता है कि लवलेश लखनऊ में ग्रेजुएशन कर रहा था. लेकिन फिर उसने पढ़ाई छोड़ दी. बताया गया कि घर भी कम आता-जाता था.

सवाल पूछा गया कि घर में कौन-कौन हैं? जवाब में कहा गया, मां-बाप हैं. एक भाई है, जो साधु बन चुका है. एक की शादी हो गई है. लवलेश को तो सब जानते ही हैं. 

बताया जाता है कि 21 साल का लड़का रिपोर्टर से बातचीत के दौरान कार में सहमा सा था. बातचीत के दौरान बार-बार खिड़की तरफ देखता रहा.

ये भी बताया कि सीधे कोई धमकी तो नहीं मिली पर परिवार को डर तो है ही. 

आखिरी पड़ाव कासगंज का एक गांव

‘कांड’, ये शब्द यहां लोग अतीक की हत्या की घटना के लिए इस्तेमाल करते दिखे, ऐसा भी बताया जाता है. कासगंज में घटना से जुड़े तीसरे शूटर अरुण का घर है. जहां उसकी मां से बात की गई. डरी हुई मां, आजतक की रिपोर्टर से सवाल पूछती हैं कि कहीं वो बयान लेने तो नहीं आई हैं.

वो कहती हैं कि अरुण तीन भाई-बहनों में बड़ा बेटा था. आगे बताती हैं कि बेटी दसवीं में पढ़ रही है. दूसरे बेटे की पढ़ाई उन्होंने छुड़वा दी है. 

वो आगे बताती हैं कि अरुण शुरुआत से ही पानीपत में अपने दादा के पास रहता था. कहती हैं वहां क्या बना क्या बिगड़ा, कौन जाने?

बातों-बातों में अंधेरा हो जाता है- अरुण की मां के चेहरे में डर भी बढ़ने लगता है. वो आगे बढ़ती हैं और रिपोर्टर से कहती हैं, तुम अब जाओ हम किवाड़ लगाएंगे.

वीडियो: अतीक मर्डर पर सुप्रीम कोर्ट ने UP पुलिस से जवाब मांगा, पूरा डाटा लाने को कहा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement