The Lallantop
Advertisement

जब ट्रेन में अतीक अहमद की धौंस जमाने वाले को टीसी ने मुसलमान होने का मतलब बता दिया

'भाई' (अतीक अहमद) के नाम का रौब दिखा रहे हाजी साहब के सामने टीसी छाती तान कर खड़ा हो गया था.

Advertisement
untold story of atique ahmed
हाजी साहब फोन पर अतीक अहमद के मौसिया ससुर से बतिया रहे थे. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
लल्लनटॉप
18 अप्रैल 2023 (Updated: 18 अप्रैल 2023, 08:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के माफिया अतीक अहमद की बीती 15 अप्रैल की रात हत्या कर दी गई. तब से उसके आपराधिक किस्से चर्चा में हैं. ऐसा ही एक किस्सा लिखा है सुमित ने. पहले दी लल्लनटॉप का हिस्सा रहे हैं. पढ़ें उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर क्या लिखा है.

साल था 2005. इलाहाबाद में एक रेलवे स्टेशन है रामबाग. वहां से सुबह एक पैसेंजर ट्रेन चलती है बनारस के मंडुआडीह के लिए. ट्रेन की हालत ये थी कि सुबह साढ़े छह-सात तक निकली ट्रेन मंडुआडीह पहुंचने में शाम के छह बजा देती थी. फिर भी खचाखच भरी रहती थी. सारी बोगियां जनरल. सीट पाने का नियम, पहले आओ पहले पाओ. गर्मी के दिन थे और मैं मंडुआडीह जाने कि लिए उस दिन ट्रेन में बैठा था. ट्रेन भरनी शुरू हो गई थी कि एक परिवार हमारे सामने वाली बर्थ पर आकर जम गया. 

सात आठ लोगों के इस परिवार की कमान जिन साहब के हाथ में थी वो रुआब वाले आदमी थे. तीन-चार नौजवान उन्हें ट्रेन में बिठाने आए थे. आते ही उन्होंने सबका सामान उलट पलट कर इन साहब का सामान जमाना शुरू किया. 60-65 की उम्र वाले इन साहब की क़द काठी अच्छी थी और उस पर क़रीने से बांधा गया साफ़ा, कलफ़ लगा कुर्ता और सदरी वग़ैरह. साथ में एक हम-उम्र महिला थीं और छोटे-बड़े बच्चे. कुर्ते की जेब में नोकिया 3310 मॉडल मोबाइल क्लिप किया हुआ था. तब इनकमिंग का भी पैसा लगता था.

सामान तो सामान, इनके पास बाक़ायदा अपनी सुराही थी मिट्टी की. जिसे इन्होंने सीट पर बैठे एक बच्चे को उठाकर रखवाया. आने के दस मिनट के भीतर ही इन्होंने जेब से मोबाइल निकाल कर पहला फ़ोन लगाया ‘भाई’ को. फ़ोन को स्पीकर पर डालकर पूरे कूपे में घूम-घूमकर बार-बार सामने वाले से कहा कि ‘भाई’ को बता देना कि गाड़ी मिल गई, बैठ गए सब लोग. फ़ोन काटने के बाद इन्होंने मुनादी पीट दी कि ये अतीक अहमद उर्फ़ ‘भाई’ के मौसिया ससुर लगते हैं, उन्हीं के यहां बात हो रही थी. उनकी बातें सुनकर लग भी रहा था कि फ़ोन जिसने भी उठाया था वो अतीक का करीबी ही था, क्योंकि उसे अतीक अहमद के सारे कार्यक्रम वग़ैरह मालूम थे, उसने ये भी कहा था कि भाई को उनकी ख़ैरियत बता देंगे.

फाइल फोटो- इंडिया टुडे.

अब दुनिया की सबसे रद्दी ट्रेन के एक जनरल कूपे में अतीक का इतना करीबी रिश्तेदार क्यों ही आकर बैठा, ये पूरी बोगी के लिए ही रहस्य था. तब अतीक की तूती बोलती थी इलाहाबाद में. बच्चा-बच्चा उसकी कहानियां जानता-सुनता था. ट्रेन रामबाग से खुलकर दारागंज जाती, उसके बाद झूंसी, फिर रामनाथपुर, सैदाबाद, हंडिया वग़ैरह. वो नासपिटी ट्रेन उस दिन चल पड़ी टाइम से. ऐसा होता नहीं था. आधे से ज़्यादा लोगों की ट्रेन छूट ही गई होगी. लेकिन दबी ज़ुबान में लोग इसे अतीक का जलवा बताने लगे. चमत्कार मामूली आदमी के मत्थे मढ़ नहीं सकते.

उस ट्रेन में आमतौर पर टिकट चेक करने वाले आते नहीं थे, जब तक बनारस ना आ जाए. लेकिन उस दिन आधे घंटे दूर झूंसी में ही दनादन टिकट चेकर चढ़ पड़े. RPF के जवान रेलवे स्टाफ़ के साथ खड़े थे. मालूम चला कि पैसेंजर ट्रेन चेक करने का सालाना जलसा आज ही होना है. हमारी बोगी में भी टिकट चेकर आया. जिनके पास टिकट नहीं था उन्हें ‘हिसाब-क़िताब’ के लिए बाहर उतारा जाने लगा. टीसी के कोट पर नेमप्लेट लगी थी राजीव रंजन. आज पूरे दिन यही कार्यक्रम चलना था तो टीसी जल्दी में भी था. लेकिन उतनी जल्दी में भी नहीं था जितना हमारे सामने बैठे साहब ने समझ लिया था. टिकट मांगने पर उन्होंने कोई हरकत ही नहीं की. जब टीसी ने दोबारा टिकट मांगा तो हाथ से इशारा करते हुए उन्होंने सिर्फ़ इतना कहा कि आगे बढ़ो यार. अब टीसी बमका. बोला 

"गाना गाकर पैसा मांग रहा हूं क्या, कि बोल रहे हो आगे बढ़ो, टिकट दिखाओ बाहर अधिकारी खड़े हैं."

इस पर उन्होंने जवाब दिया कि बोल दो हाजी साहब बैठे हैं. टीसी ने खिड़की से आवाज़ देकर सीनियर टीसी को बुलाया और बताया कि ये अर्दब दे रहे हैं. सीनियर टीसी के कोट पर सरफ़राज एस नाम की नेमप्लेट लगी थी. देखकर हाजी साहब मुस्कुराए. पानदान निकालकर पान बनाने लगे. जूनियर टीसी आगे बढ़ गया. सीनियर टीसी ने कड़ी आवाज़ में टिकट दिखाने को या टिकट ना हो तो बनवा लेने को कहा. हाजी साहब बोले कि टिकट तो पूरी ट्रेन का बनवा दें हम, लेकिन घर के बुजुर्गों से बात करने की ये तमीज़ है आपकी?

टीसी सुबह सुबह काम पर आकर वैसे ही झल्लाया हुआ था. उसने कहा कि हमारे घर के बुजुर्ग बिना टिकट ट्रेन में चढ़ने की बदतमीज़ी नहीं करते हैं आपकी तरह. अब हाजी साहब ने खेला अतीक कार्ड. बताया कि ‘भाई’ घर के ही हैं. टीसी को इतना सब्र था नहीं. उसने हाजी साहब का हाथ पकड़कर उन्हें खींच कर सीट से उठा दिया और सामने खड़ा करके कहा

"तो गोली मरवा दोगे? कि हमारी जगह ज़मीन क़ब्ज़ा करवा दोगे?"

इतने के लिए हाजी साहब तैयार नहीं थे. झेंप कर मोबाइल निकाला और किसी को फ़ोन मिलाकर कहा कि यार ये टीसी से बात करो ये बदमाशी कर रहा है हम ही से. टीसी ने सेकेंड भर के अंदर मोबाइल पकड़ा और फ़ोन काटकर मोबाइल ट्रेन की खिड़की से बाहर फेंक दिया. हाजी साहब अरे-अरे कहके बाहर लपके. इसके बाद शुरू हुई बहसा बहसी. हाजी साहब इस बात पर बमके कि अतीक के बाप को हाथ कैसे लगा दिया. टीसी ने जवाब दिया कि अभी क़ायदे से हाथ लगाया कहां है, अभी तो चालान करके भेजूंगा जेल.

फाइल फोटो- इंडिया टुडे.

आख़िरी पत्तों के तौर पर हाजी साहब ने कहा कि तुम जैसों की वजह से क़ौम की हंसी उड़ती है. जवाब आया कि हंसी उन जैसों की वजह से उड़ती है जो ख़ुद तो करोड़ों की गाड़ी में चलते हैं, लेकिन उनका बाप सौ रुपये का टिकट नहीं ख़रीद सकता.

उसी रोज़ मैंने पहली बार सरफ़राज एस के मुंह से सुना कि मुसल्लम ईमान का मतलब मुसलमान होता है, और चोरी से सफ़र करने वाले को कम अज़ कम ख़ुद को मुसलमान तो नहीं ही कहना चाहिए. 

बात की बात में हाजी साहब ने धमकाते हुए कहा,

“एक फ़ोन पर गाड़ी घेर कर ‘उनके लोग’ खड़े हो जाएंगे, तब अपनी ज़िम्मेदारी ख़ुद लेना.”

इस पर सरफ़राज एस ने छाती ठोक के कहा (वाक़ई ऐसे ही कहा था),

“यहीं खड़ा हूं, मरवा दो, लेकिन मैं मरा तो घरवाली को इज़्ज़त से पेंशन मिलेगी, बच्चे पढ़ते रहेंगे, और जिनके नाम पर गुंडई बता रहे हो उनकी मौत पर कोई पानी नहीं पूछेगा.” 

आख़िरकार इस पूरे तमाशे के बीच अब तक चुप रहीं हाजी साहब के साथ की महिला ने एक बच्चे को भेजकर सीनियर टीसी सरफ़राज एस को बुलवाया, अपने पास से रुपये दिए और टिकट बनाने को बोला.

हाजी साहब ने ऐलान किया,

"ना टिकट बनेगा और ना हम उतरेंगे गाड़ी से, बात भाई की इज़्ज़त की है."

पर्ची लिखना शुरू कर चुका टीसी महिला की तरफ़ मुड़ा, उन्होंने इशारा किया कि तुम बनाओ टिकट. हाजी साहब खिड़की के सामने रूठकर बेंच पर जा बैठे. एक लड़के को भेजकर महिला ने बुलवाया तो कहने लगे कि हम नहीं जाएंगे अब कहीं. महिला ने लड़के को वापस बुलाया, सामने रखी सुराही हाजी साहब के सुपुर्द करवाई और तसल्ली से बैठ गईं. इतनी हील हुज्जत के बाद ट्रेन खुली. आख़िरी बार जब देखा तो बेंच पर सुराही के बगल में बैठे हाजी साहब चायवाले को रोककर चाय लेते दिखे. सरफ़राज एस वापस बोगी में चढ़ लिए.

ये वही साल था जब अतीक अहमद राजू पाल मर्डर केस में आरोपी बनकर ख़बरों में था, लेकिन ये वो साल भी था जब एक टिकट चेकर सरफ़राज एस ने पर्याप्त ख़तरा दिखते हुए भी अपने काम में कोताही नहीं बरती. नज़र फेर लेने से उसका कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन वो ईमानदारी के साथ खड़ा था और तन के खड़ा था. आप तय कीजिए कि रीढ़ का धर्म क्या होता है?

सुमित का ये पोस्ट यहां क्लिक करके देख सकते हैं.

वीडियो: एक IPS ने लल्लनटॉप को बताई अतीक अहमद की अनसुनी कहानियां

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement