The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • granddaughter steals Rs 90 lakh from grandfather locker Bhilwara Rajasthan

पोती ने दादा के 90 लाख रुपये चुराए, 1 लाख मंदिर को दान किए, फिर निकल गई घूमने कुल्लू मनाली

पुलिस ने आरोपी पोती को गिरफ्तार कर लिया है. तीन अन्य लोगों को भी धरा गया है. पूछताछ के आधार पर बताया गया कि लड़की ने चोरी के पैसों से एक कार खरीदी, उसके बाद कुल्लू मनाली घूमने चली गई. लेकिन इससे पहले उसने मंदिर में एक लाख रुपये का दान दिया.

Advertisement
grand daughter stole 90 lakh rupees from grandfather locker in bhilwara rajsthan
राजस्थान के भीलवाड़ा शरह में घर में ही चोरी का मामला सामने आया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
26 जून 2024 (Published: 06:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक लड़की अपने ही घर में रखे 90 लाख रुपये चोरी कर के फरार हो गई. बताया गया कि ये पैसे उसके दादा के थे जो उन्हें कोई जमीन बेचने के बदले मिले थे. मामला खबरों में इसलिए भी है क्योंकि आरोपी पोती ने चोरी की भारी रकम में से एक लाख रुपये एक मंदिर को दान कर दिए. और फिर निकल गई घूमने, कुल्लू मनाली (Girl steals grandfather's Rs. 90 lakh).

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने आरोपी पोती को गिरफ्तार कर लिया है. तीन अन्य लोगों को भी धरा गया है. पूछताछ के आधार पर बताया गया कि लड़की ने चोरी के पैसों से एक कार खरीदी, उसके बाद कुल्लू मनाली घूमने चली गई. लेकिन इससे पहले उसने मंदिर में एक लाख रुपये का दान दिया. 

पोती तो घूमने निकल गई. इधर घरवालों ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गोरा की अगुआई में जांच शुरू की गई. पूछताछ के बाद उसे पीड़ित दादा बकसू जाट के पड़ोस में रहने वाली पूजा चौधरी पर शक हुआ, जो रिश्ते में उनकी पोती लगती है. पुलिस ने आरोपी पूजा की कॉल डिटेल निकलवाई. जल्दी ही उसे गिरफ्ताकर लिया गया. इसके बाद कड़ाई से पूछताछ की गई हैरान करने वाली जानकारियां सामने आईं. पुलिस के मुताबिक पूजा ने बताया कि उसको पता था कि हाल ही में बेची गई जमीन के 90 लाख रुपये घर के लॉकर में रखे हैं.

ये भी पढ़ें- 14 साल पहले 'गुप्त' दस्तावेज़ छापने से शुरू हुआ था केस, जुर्म क़ुबूलने के बाद आज़ाद हुए जूलियन असांज

रिपोर्ट के मुताबिक पूजा ने दादी के कमरे से लॉकर की चाबी निकाली. उसके बाद पड़ोस के रहने वाले सुरेश जाट और नारायण जाट के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया. आरोपियों ने लॉकर से पूरे 90 लाख रुपये साफ कर दिए. पुलिस ने बताया कि चोरी की रकम पहले एक और आरोपी हंसराज के घर में छिपाई गई. 

इसके कुछ दिन बाद आरोपी पहले खाटू श्याम मंदिर पहुंचे. वहां एक लाख रुपये दान पेटी में डाले. फिर डेढ़ लाख रुपये में एक पुरानी कार खरीदी. इसके बाद सब मनाली घूमने निकल गए. इस दौरान चोरी के पैसों से खूब मौज मस्ती की. पुलिस ने अब उनसे लूट के बचे पैसे और कार बरामद कर लिए हैं. आसपास के लोग घर में इस तरह से चोरी की घटना से हैरान हैं.

वीडियो: अनुपम खेर के घर में चोरी हो गई, जानें चोर क्या-क्या उड़ा ले गए?

Advertisement