The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • fir against dhirendra krishna ...

धीरेंद्र शास्त्री युवक पर तमतमा कर बोले, 'हम क्या बसोर हैं?', अब FIR हो गई है

बसोर समाज ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा समाज बौद्ध धर्म अपना लेगा.

Advertisement
fir registered against bageshwar dham dhirendra krishna shastri for using casteist remarks
दरबार की तरफ से कहा गया कि युवक ने पर्चे को ही झूठा साबित करने का प्रयास किया. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
12 सितंबर 2023 (Updated: 12 सितंबर 2023, 11:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के कर्ता-धर्ता पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं. राजस्थान के सीकर में एक कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने मंच पर आपा खोते हुए एक युवक को जातिसूचक शब्द कह डाले. उन्होंने प्रेम की अर्जी लगाने आए एक शख्स से कहा, ‘क्या मैं बसोर हूं?’ इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री के कहे शब्द से विवाद खड़ा हो गया है. मामले को लेकर FIR भी दर्ज हुई है.

अपमानित तरीके से ‘बसोर’ बोल फंसे धीरेंद्र शास्त्री

हुआ ये कि सीकर में कथा कार्यक्रम के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मंच पर एक युवक अर्जी लगाने पहुंचा. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने युवक से जुड़ी पूरी जानकारी एक पन्ने में लिखी. पन्ने में लिखे कुछ शब्दों को लेकर युवक शास्त्री से बहस करने लगा. इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने वहां बैठे कुछ लोगों को पन्ना पढ़ने के लिए बुलाया. इन लोगों ने शब्द के होने पर हामी भर दी. फिर शास्त्री और युवक के बीच बहस शुरू हो गई.

बहस के दौरान धीरेंद्र शास्त्री गुस्से में आ गए और युवक पर भड़क उठे. उन्होंने कहा, “आप बाबा का पर्दाफाश करने के लिए आए थे.” इस पर युवक ने कहा कि नहीं, वो ऐसा करने नहीं आया, वो खुद ही ब्राह्मण है. इस बात का जवाब देते हुए बागेश्वर बाबा ने कहा, ‘तो क्या हम बसोर हैं?’

सीकर की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के हैंडल से शेयर किया गया था. धाम की तरफ से लिखा गया,

“सीकर के महादिव्य दरबार में एक अर्ध विक्षिप्त पुरुष पहुंचा. पूज्य सरकार ने उसकी मनोदशा जानकर उसे बुलाया और उसे उसके जीवन में हुई समस्या से अवगत कराया. लेकिन उसने दरबार पर ही सवाल खड़ा कर दिया.”

दरबार की तरफ से कहा गया कि युवक ने पर्चे को ही झूठा साबित करने का प्रयास किया. जिसके बाद करीब दस लोगों को मंच पर बुलाया गया और उनसे बात की पुष्टि कराई गई. लेकिन शख्स मानने को तैयार ही नहीं हुआ. कथित तौर पर बताया गया कि युवक एक मुस्लिम महिला से प्रेम करता है, जबकि वो खुद शादीशुदा है और उसकी एक बच्ची भी है.

बसोर समाज ने FIR दर्ज कराई

सीकर में हुई कथा के दौरान विवाद को लेकर बसोर समाज की तरफ से आपत्ति जताई गई है. समाज के कुछ प्रतिनिधि बागेश्वर धाम के जिला मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. साथ ही समाज ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा समाज बौद्ध धर्म अपना लेगा.

आजतक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अखिल भारतीय बसोर समाज विकास समिति से जुड़े उदय कुमार महोबिया और शंभू दयाल महोबिया ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने उनके समाज को अपमानित किया है. इसी को लेकर उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने मामले की पड़ताल करने की बात कही है. पुलिस अधिकारी सलिल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

(ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री बोले, ‘ज्ञानवापी भगवान शंकर का मंदिर, मस्जिद कहना बंद करो’)

वीडियो: पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की? सच क्या है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement