किसान प्रोटेस्ट पर प्रदर्शनकारियों ने 'गलती' की तो मिया ख़लीफ़ा ने मौज ले ली
मिया ख़लीफ़ा के खिलाफ़ प्रोटेस्ट कर रहे थे, कर दी ये गड़बड़ी.
Advertisement

गूगल की गड़बड़ी पर मिया ख़लीफ़ा ने मौज ले ली.
“इस बात की पुष्टि करने के लिए मुझे होश आ गया है और मेरे लिए इतनी चिंता व्यक्त करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. लेकिन इसकी कोई ज़रूरत नहीं थी. मैं अब भी किसानों के साथ खड़ी हूं.”
लेकिन प्रदर्शन करने वाले मिया ख़लीफ़ा के होश में आने का दावा काहे करने लगे? सवाल बड़ा है. जवाब है गूगल. अब एक यूज़र ने गड्ड मीम बनाया, जिसमें “मिया ख़लीफ़ा होश में आओ” का ट्रांसलेशन दिख रहा था “Mia Khalifa Regains Consciousness”Confirming I have in fact regained consciousness, and would like to thank you for your concern, albeit unnecessary. Still standing with the farmers, though ♥️ pic.twitter.com/ttZnYeVLRP
— Mia K. (@miakhalifa) February 4, 2021
गूगल का जो ट्रांसलेटर जो होता है, वो कई बार ऐसी ही गड़बड़ी करता है. हमने चेक किया. तो हमें भी यही दिक़्क़त मिली. वैसे कोई इसे खुद जाकर करेक्ट भी कर सकता है. फीडबैक भी दे सकता है. फिर गूगल सही दिखाने लगता है. लेकिन प्रदर्शनकारियों को क्या? प्रिंटिंग प्रेस में जाना था बोर्ड, तो लगता है कि जल्दी-जल्दी में गूगल के ग़लत अनुवाद को कॉपी पेस्ट कर दिया गया. इति.When the Poster Designer is a $hakhaChaap : https://t.co/2GMGbDWfn3 pic.twitter.com/qvoRMakxtU
— Meruem 🏴 (@Q_Meruem) February 4, 2021