इंडिया को हम मारेंगे, जगह भी हम चुनेंगे और वक्त भी: मुशर्रफ
मुशर्रफ पाकिस्तान में F-16 विमान उड़ने पर क्या बोले, यहां जानिए...
Advertisement

फोटो - thelallantop
उपरोक्त पैराग्राफ का हरेक वाक्य जिस जुबां से निकला है, दुनिया उसे पूर्व पाकिस्तानी प्रेसिडेंट परवेज मुशर्रफ के नाम से'आपके प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी, डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर और आपके DGMO. तीनों ने कहा, 'हम पाकिस्तान को मारेंगे. जगह, वक्त हम चुनेंगे.' तो पाकिस्तान ये बताना चाहता है कि मजाक मत करें हमारे साथ. हम आपको मारेंगे. जगह और वक्त हम चुनेंगे. इस्लामाबाद में F-16 उड़ने की खबरें मैंने टीवी पर देखीं तो मुझे खुशी हुई. ये तो बड़ा अच्छा है. मैं तो बहुत खुश था. इंडिया बिलकुल ये गलतफहमी में न रहे. हम आपको स्ट्राइक बैक करेंगे, पूरी ताकत के साथ.'
मुशर्रफ के मोदी को दोहरेपन वाली बात पर एक बात कहनी है वो ये कि दोहरापन हमने नहीं, आपने दिखाया है. मोदी तो शपथ लेने के बाद से ही आपके पीएम को न्यौता भेज रहे हैं. इंडिया में कुछ लोगों को नाराज करके पाकिस्तान जा रहे हैं, ताकि दोनों मुल्कों के बेहतर संबंध हो. पर आपने क्या किया? पठानकोट दिया, फिर उड़ी... आगे पढ़िए इंटरव्यू में और क्या बोले परवेज मुशर्रफ?1. भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के साथ हम कश्मीर मसले का हल निकाल रहे थे. लेकिन इंडिया नहीं चाहता था कि सॉल्यूशन हो. क्योंकि इंडिया कश्मीर इश्यू का सॉल्यूशन नहीं चाहता है. इंडिया एक बड़ा देश है लेकिन उसका दिल छोटा है. इंडिया दबाना चाहता है. 2. बुरहान वानी के पीछे लाखों लोग घरों से निकल जाते हैं. लोग उसे क्यों लीडर न कहें. बुरहान वानी ने कश्मीर की वजह से बंदूक उठाई. कश्मीर मसला अगर सॉल्व हो जाए तो लश्कर समेत सारे आतंकी संगठन ठंड पड़ जाएंगे. 3. बलूचिस्तान में कुछ गड़बड़ नहीं है. वहां सब कुछ ठीक है. थोड़े से लोग हैं, जिन्हें रॉ और इंडिया सपोर्ट कर रहा है. बलूचिस्तान का मुद्दा उठाना इंडिया का खेल है. वाजपेयी और मनमोहन से इतर मोदी सिर्फ आग उगलते हैं. 4. मुझे इस बात की खुशी है कि पाकिस्तान इंडिया को जवाब देगा. जरा DGMO पाकिस्तान को मारकर को दिखाएं. सुषमा स्वराज भी इंडिया से दुश्मनी की बातें करती रहती हैं. पाकिस्तान को गाली देती रहती हैं. 5. सिंधु नदी की बात की जाए तो एक बात समझ लीजिए. पाकिस्तान प्यासा नहीं मरेगा. हम लड़ेंगे. सिंधु नदी को लेकर जो समझौता हुआ है, उसका उल्लंघन पॉसिबल ही नहीं है.'मोदी जैसा दोहरेपन वाला आदमी मैंने नहीं देखा. एक तरफ वो अपनी मर्जी से पीएम नवाज शरीफ को बर्थडे विश करने पाकिस्तान आ जाते हैं. गिफ्ट एक्सचेंज कर रहे हैं. दूसरी तरफ खुद पाकिस्तान को दुनिया में बदनाम कर रहे हैं. बलूचिस्तान में आतंक फैला रहे हैं. पाकिस्तान ने नहीं, मोदी ने दोहरा रवैया अपनाया है. मोदी जंग चाहते हैं. लेकिन वो समझ लें. पाकिस्तान पाकिस्तान है, हमें नेपाल या भूटान समझने की गलती इंडिया न करे. हम भी इंडिया को मारेंगे.'