The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Engineers day: a collection of hilarious memes on engineers

इंजीनियर्स डेः इंजीनियरों पर बनने वाले मीम्स का झामफाड़ कलेक्शन इधर है भई!

हम आपके लिए कुछ चुनिंदा ख़ुराक लेकर आए हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
इंजीनियर्स डे (सांकेतिक फोटो)
pic
लल्लनटॉप
15 सितंबर 2020 (Updated: 15 सितंबर 2020, 12:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

15 सितंबर का दिन भारत में इंजीनियर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. अब ये इंजीनियर प्रजाति इतनी होनहार है कि इसका बखान कर पाना शब्दों के बस की बात तो नहीं ही है. तो इस दिन को ख़ास बनाने की ज़िम्मेदारी उठाई हमारे देश की दूसरी होनहार प्रजाति यानी 'मीमर्स' ने. बस फिर क्या था, फेसबुक से लेकर ट्विटर तक हर जगह लोग इस महान यज्ञ में अपनी-अपनी ओर से आहुति देने में जुट गए. और मीम की भूखी जनता सामने परोसे गए कॉन्टेंट पर तल्लीनता से पिल पड़ी.

इंजीनियरों पर बनने वाले मीम्स के ढेर में से हम आपके लिए कुछ चुनिंदा ख़ुराक लेकर आए हैं. आप भी लगे हाथ इन पर नज़र मारकर लहालोट हो लीजिए.

देख लो भइया, मैटर इंटर्नल है, इंटर्नली सुलट जाएगा. तू प्यार है किसी और का, तुझे चाहता कोई और है. मैं उड़ना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं.... बस रुकना नहीं चाहता. अरे कसम से, बहुत स्कोप है. ये तो बस शुरुआत है. चीटिंग करते हैं ये कॉलेज वाले, मुझे नहीं खेलना. यहां कुछ तो गड़बड़ है दया!!! बताओ, पढ़ाई छोड़कर और क्या करना है. ये दुख काहे ख़तम नहीं होता यार. उठा ले रे बाबा, उठा ले.

(ये स्टोरी 'दी लल्लनटॉप' में इंटर्नशिप कर रहे प्रणव ने लिखी है)

Advertisement