'भारत पर टैरिफ लगाया तो बातचीत को तैयार हुए पुतिन...', ट्रंप ने पर्दे के पीछे की बात बताई
Russia President Vladimir Putin के साथ बैठक से पहले US President Donald Trump ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि भारत पर लगाए गए अतिरिक्त tarrif की वजह से रूस के राष्ट्रपति बातचीत के लिए तैयार हुए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच अलास्का में आज यानी 15 अगस्त को महत्वपूर्ण बैठक होनी है. इस बैठक से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि भारत पर लगाए गए टैरिफ ने रूसी राष्ट्रपति को बातचीत की मेज पर लाने में अहम भूमिका निभाई है.
फॉक्स न्यूज रेडियो के एक शो में डॉनल्ड ट्रंप ने कहा,
हर चीज का असर होता है. भारत पर लगाए अतिरिक्त टैरिफ ने उन्हें रूस से तेल खरीदने से रोक दिया. रूस एक बड़ा तेल उत्पादक देश है. और भारत उसका दूसरा सबसे बड़ा बाजार है. जब आप अपना दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक खो देते हैं और पहला ग्राहक भी खोने वाले हों, तो इसका असर जरूर पड़ता है.
अलास्का में राष्ट्रपति पुतिन के साथ होने वाली शिखर वार्ता से पहले डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका मानना है कि पुतिन समझौता करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा,
जेलेंस्की के साथ होगी दूसरी शिखर वार्तामुझे अब पूरा यकीन हो गया है कि वो समझौता कर लेंगे. और हमें जल्द ही इसके बारे में पता चल जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ उनकी बातचीत सफल रही तो वे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा,
अगर यह एक खराब बैठक रही तो मैं किसी को फोन नहीं करूंगा. मैं अपने घर चला जाऊंगा. लेकिन अगर यह एक अच्छी बैठक रही तो मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं को फोन करूंगा.
व्लादिमीर पुतिन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की योजना के बारे में पूछे जाने पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा,
मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा हूं. मुझे नहीं पता कि यह संयुक्त होगी या नहीं. मुझे लगता है कि संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होना और फिर अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस करना अच्छा रहेगा.
उन्होंने आगे कहा कि अगर बातचीत असफल रही फिर भी वे प्रेस से बातचीत करेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप ने वार्ता के असफल होने की संभावना के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि इस बात की 25 प्रतिशत संभावना है कि यह बैठक सफल नहीं होगी. ऐसी स्थिति में मैं देश चलाने के लिए वापस आ जाऊंगा.
ये भी पढ़ें - अमेरिकी वित्त मंत्री की अजीब धमकी, कहा- 'ट्रंप-पुतिन में बात नहीं बनी तो भारत पर और टैरिफ लगाएंगे'
डॉनल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि अगर बातचीत सफल नहीं रही तो रूस पर नए प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि समझौता करना राष्ट्रपति पुतिन और जेलेंस्की पर निर्भर करेगा. वो अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे. और उन्हें लगता है कि अंत में उन्हें बेहतर रिजल्ट मिलेगा.
वीडियो: खर्चा पानी: डॉनल्ड ट्रंप ने सोने से हटाया टैरिफ, इस यू-टर्न के बाद सोना कितना सस्ता होगा?