हरियाणा के पानीपत के बुआना लाखू गांव में सरपंच चुनाव का गरमागरम मामला सुप्रीमकोर्ट तक पहुंच गया. इसके बाद वहां जो हुआ वो किसी फिल्म जैसा लग रहा था. यह कोईसाधारण चुनावी विवाद नहीं था. इसने भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में एक नया अध्यायजोड़ दिया. क्या है पूरा मामला? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.